गरुड़ । कत्यूर घाटी में बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। फसलों और सब्जियों को नुकसान पहुंचाने वाले बंदर अब लोगों पर हमलावर होने लगे हैं। मटेना में बंदरो ने एक वृद्ध को काटकर गंभीर घायल कर दिया। वृद्ध को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को तहसील के मटेना गांव निवासी ज्वाला दत्त जोशी(75) रविवार को अपने घर के आंगन में कुछ काम कर रहे थे। तभी बंदरों का झुंड उनके आंगन में आ धमका। उन्होंने बंदरों को भगाने की कोशिश की तो उन पर झपट गए। बंदरों ने उनके हाथ और पैर में काट दिया। जिससे वे घायल हो गए। उन्हें तुरंत ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ ले आए जहां उनका इलाज चल रहा है।
इस घटना से ग्रामीणों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि बंदर लंबे समय से उनकी फसलों और सब्जियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और अब काटने को भी आने लगे हैं लेकिन वन विभाग तमाशबीन बना है। ग्रामीणों का कहना है कि अब उनका घर की आंगन में बैठना तक मुश्किल हो गया है।बंदर अंदर घुसकर घर का सामान भी उठा ले जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग ने केवल बागेश्वर में बंदर पकड़े और लाखों डकार कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। मटेना की ग्राम प्रधान शकुंतला कांडपाल, उप प्रधान दीप चंद्र जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेमा नेगी, पूर्व प्रधान चंद्रशेखर जोशी, रणजीत लाल, ख्याली दत्त, मोहन पांडे, नारायण दत्त आदि ग्रामीणों ने वन विभाग से बंदरों को पकड़ने और प्रभावित को मुआवजा देने की मांग की है। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र विभाग ने कोई ठोस कार्यवाई नहीं की तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे।