राम मंदिर पर दिग्विजय सिंह ने एक विवादित बयान दे दिया है। एक इवेंट के मौके पर कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह गोटेगांव में परमहंसी आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने अयोध्या में विवादित जमीन पर बयान देते हुए कहा कि वहां कभी मस्जिद था ही नहीं। विश्व हिन्दू परिषद ने सबसे झूठ बोला है उन्होंने जिसे मस्जिद बताकर गिराया था वो मंदिर था ना कि मस्जिद एवं इसके सबूत भी मिले हैं।
उनका कहना है कि भाजपा अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराना ही नहीं चाहती साथ ही उन्होंने कहा कि अगर 1996 में कांग्रेस सरकार बन जाती तो अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो गया होता। दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस पर पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने राम मंदिर निर्माण बनाने की रूपरेखा भी तैयार कर ली थी।