माँ के पेट में ही हो गई बच्चे की सर्जरी

surgery

इसमें कोई संदेह नहीं कि चिकित्सा विज्ञान ने हाल के वर्षों में विकास का वह सफर तय किया है, जो भूतकाल में नहीं मिलता है। बच्चे के जन्म से पहले ही कुछ बीमारियों या कमजोरी का इलाज तो पहले भी संभव था, लेकिन अब पहली बार जन्म से पहले ही बच्चे की सर्जरी का ताजा उदाहरण ने मेडिकल दुनिया में हलचल मचा दिया। कनाडा की राजधानी टोरंटो माउंट सिनाई और स्काई किड्स अस्पताल के डॉक्टरों ने एक बच्चे की मां के पेट में ही यूटरो सर्जरी की, क्योंकि बच्चे को जन्म से दिल की बीमारी थी।
जरा इसे भी पढ़ें : विकासशील देशों के पुरुष हो रहे बांझपन के शिकार

ब्रोडकास्ट सीबीसी न्यूज के अनुसार डॉक्टरों ने बच्चे की यूटरो सर्जरी उस समय की, जब उनकी मां 23वें सप्ताह के गर्भ से थीं। बच्चे में दिल की जन्मजात बीमारी ( congenital heart disease ) जिसे सीएचडी भी कहा जाता है जिसकी पहचान तब हुई, जब माँ एक दिन चेकअप करवाने गई। विशेषज्ञों ने बच्चे की सर्जरी गर्भ में ही करने का फैसला किया, जिसके लिए दोनों अस्पतालों के डॉक्टरों से मिलकर एक टीम बनाई गई।
child
डॉक्टरों ने बच्चे की यूटरो सर्जरी के लिए नलकियों और बारीक सुइयों का इस्तेमाल किया, जिन्हें गर्भ में मौजूद बच्चे के दिल तक ले जाया गया। आधुनिक प्रौद्योगिकी की मदद से मां के पेट का आपरेशन किए बिना बच्चे की यूटरो सर्जरी की गई। यूटरो सर्जरी के एक सप्ताह बाद बच्चे ने जन्म लिया, और अब इस बच्चे की उम्र 2 महीने हो चुकी है, जबकि अभी भी बच्चे की तबीयत खराब की कोई शिकायत नहीं आई।
child
पैदा होने वाले बच्चे का नाम सेबस्टेन रखा गया है, जबकि उनके माता-पिता इस बात से खुश दिखाई दे रहे हैं कि बच्चे को पैदा होने से पहले ही इलाज की तकलीफ से गुजरने के बाद स्वस्थ जीवन मिला। गौरतलब है कि यह कनाडा में अपनी तरह की पहली सर्जरी है, जबकि इस बात की भी संभावना जताई जा रही है जो कि संभवतः यह दुनिया भर में माता के गर्भ में बच्चे के दिल की होने वाली पहली यूटरो सर्जरी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार माता के गर्भ में बच्चों की सर्जरी और अन्य इलाज से बच्चों की जिंदगी अधिक स्वास्थ्य बन सकती है।
जरा इसे भी पढ़ें : पेशाब का रंग बताता है आपके सेहत के बारे में, जानिए कैसे?
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए बकरी के दूध पीने के हैरत कर देने वाले फायदों के बारे में