फिर रेंगती दिखी यह सेक्सी सफेद नागिन Mouni roy
हिना आज़मी
प्राइम टाइम में Colors चैनल पर शनिवार और रविवार को आने वाला वह शो जिसका दर्शक पूरे हफ्ते भर बड़ी बेसब्री से इंतजार करते थे। इसका नाम “नागिन” था। दो खूबसूरत नागिन और एक हैंडसम नौजवान ने इस धारावाहिक को लोगों द्वारा बहुत सराहा गया। इसके ऊपर शिवण्या का रोल करने वाली Mouni roy की कमलनयन आंखें ,शर्म और ऋत्विक के साथ इनके रोमांस ने इस पर चार चांद लगा दिए।
इस सुशील, शर्मीली कन्या यानी मौनी रॉय का आज हम ऐसा बोल्ड अवतार आपको दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे और बोल पढ़ेंगे वाइट नागिन इज कमबैक। अपने ब्यूटी और को जबरदस्त एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली मौनी रॉय अब छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर दिखेंगी।
मोनी को बॉलीवुड के ऑफर आने लगे हैं वह भी लीड एक्ट्रेस के बतौर। मॉनी जल्द ही अक्षय कुमार की आगामी फिल्म गोल्ड से लीड एक्ट्रेस के बतौर डेब्यू करने जा रही हैं। बॉलीवुड स्टार बनने की पूरी तैयारी में है और अपनी हॉटनेस की गर्मी से सोशल मीडिया का बाजार गर्म कर रही हैं।उन्होंने हाल ही में अपने कुछ सेक्सी फोटोस शेयर की जिसका सैंपल आप देख ही रहे हैं।
इस फोटो में मोनी रॉय वाइट वन पीस पहन कर डांस में लहलहाते बिल्कुल ऐसे ही दिख रही है जैसे कोई खूबसूरत सेक्सी नागिन मदहोश होकर लहलहा रही हो। इससे पहले हमने सफेद नागिन फिल्म “नागिन” में देखी श्रीदेवी के रूप में। मोनी रॉय की यह सिंपल व्हाइट ड्रेस और मोनी के पोज के साथ-साथ फेस एक्सप्रेशन इनके फैन्स को इनकी तरफ और आकर्षित कर रहा है।