मिस्टर एंड मिस ईको इंडिया इंटरनेशनल आॅडिशन आयोजित

Mr. and Miss Echo India International
मिस्टर एंड मिस ईको इंडिया इंटरनेशनल के लिए आयोजित आॅडिशन में प्रतिभागी।
Mr. and Miss Echo India International Audition

देहरादून। द स्काई प्रोडक्शन द्वारा होटल सैफराॅन लीफ में ब्यूटी पैजेंट ‘मिस्टर एंड मिस ईको इंडिया इंटरनेशनल‘ (Mr. and Miss Echo India International ) के लिए आॅडिशन आयोजित किये गये। पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में सभी प्रतिभागियों व उपस्थित लोगों को पौधे वितरित किये गये। आॅडिशन के निर्णायक मंडल में आयोजक व द स्काई प्रोडक्शन के सीईओ आकाश गुप्ता, फैशन कोरियोग्राफर कपिल गौहरी, ग्रुमिंग व पीडीपी एक्सपर्ट ओकेश छाबड़ा, माॅडल व फिटनेस एक्सपर्ट कोको चेतना बतौर जज उपस्थित रहे।

आॅडिशन में दिल्ली, हलद्वानी, करनाल, रूड़की, विकासनगर, नैनीताल, ऋषिकेश से 70 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने निर्णायक मंडल के सामने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। आॅडिशन में 2 राउंड संपन्न करवाये गये जिसमें प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास के साथ परिचय राउंड में अपना परिचय दिया। उसके बाद रैंप वाॅक कर अपने हुनर व सौंदर्यता का प्रदर्शन किया। टैलेंट राउंड में प्रतिभागियों ने अपनी रूचि के अनुसार अभिनय, गीत गायन व नृत्य आदि गतिविधियों द्वारा निर्णायक मंडल का दिल जीता। कार्यक्रम के अंत में द स्काई प्रोडक्शन व सभी युवाओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित रखने का संदेश दिया।

शो द्वारा प्राप्त फंड ‘प्रतिभा वेलफेयर सोसायटी‘ को दिया जाएगा

आयोजक आकाश ने इस अवसर पर कहा कि, ईको थीम पर आधारित मिस्टर एंड मिस ईको इंडिया इंटरनेशनल अन्य शो से इसलिए अलग है क्योंकि, इसमें पर्यावरण व सामाजिक गतिविधियों जिनमें मुख्यत वंचित बच्चों को मूलभूत सुविधाएं देना, रक्तदान, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, आदि चयनित प्रतिभागियों द्वारा संपन्न करवायी जाएंगी।

इस शो की सबसे खास बात यह होगी कि, शो द्वारा प्राप्त फंड सुनीता गुप्ता द्वारा संचालित गैर सरकारी संगठन ‘प्रतिभा वेलफेयर सोसायटी‘ को दिया जाएगा, जिसकी सहायता से देहरादून में वंचित बच्चों को शिक्षा व भोजन संबंधी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाएंगी। ‘मिस्टर एंड मिस ईको इंडिया इंटरनेशनल‘ के विजेता प्रतिभागी को विदेश यात्रा, माॅडलिंग एजेंसी के काॅन्ट्रेक्ट, प्रोफेशनल डिजाइनर पोर्टफोलियो, प्रोफेशनल प्रिन्ट शूट, 1 साल के लिए जिम की मेंबरशिप सहित नगद राशि व अन्य कई आकर्षक उपहार दिये जाएंगे।




इस अवसर पर द स्काई प्रोडक्शन से इवेंट मैनेजर अभय चौधरी, द स्काई प्रोडक्शन के बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव वैभव गर्ग, माॅडल मैनेजर आशीष चैहान, उत्तराखंड के नामचीन व बेस्ट कोरियोग्राफर कपिल गौहरीरीमा पंडित, रोमा पंडित सहित द स्काई प्रोडक्शन से टीम मेंबर ललित श्रीवास्तव, विभोर, मिहिर, नितिन, अखिल, सचिन, कृतिका, सुरभि, सृष्टि, बीना, दीक्षा, भी उपस्थित रहे।

जरा इसे भी पढ़ें :