मिस्टर एंड मिस फैशन आइकॉन देहरादून के लिए आयोजित हुए आॅडिशन

Mr. and Miss Fashion icon Dehradun 2019
फैशन आइकॉन के प्रतिभागी।
Mr. and Miss Fashion icon Dehradun 2019

देहरादून। Mr. and Miss Fashion icon Dehradun 2019 एएसबी द ड्रीम द्वारा जीएमएस रोड स्थित हैंग आउट रेस्टोरेंट्स में ब्यूटी पैजेंट ‘मिस्टर एंड मिस फैशन आइकन देहरादून 2019‘ के लिए आॅडिशन आयोजित किये गये। आॅडिशन के निर्णायक मंडल में द लमहे प्रोडक्शन के सीईओ सुधांशु नेगी, हिमाचल टाइम्स की एडिटर रचना पाधी, मिस्टर एंड मिस कुमाऊँ 2018 की विजेता पूजा कंठवाल, मिस्टर एंड मिस कोटद्वार 2018 सेकंड रनर अप तान्या महाजन, मॉडल कंचन आर्य बतौर जज उपस्थित रहे।

आॅडिशन में रूड़की, हरिद्वार, सहारनपुर व टिहरी से 40 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने निर्णायक मंडल के सामने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। आॅडिशन में 2 राउंड संपन्न करवाये गये जिसमें प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास के साथ परिचय राउंड में अपना परिचय दिया।

उसके बाद रैंप वाॅक कर अपने हुनर व सौंदर्यता का प्रदर्शन किया। टैलेंट राउंड में प्रतिभागियों ने अपनी रूचि के अनुसार अभिनय, गीत गायन व नृत्य आदि गतिविधियों द्वारा निर्णायक मंडल का दिल जीता। आयोजक शुभम बहुगुणा ने इस अवसर पर कहा कि, राज्यभर के युवाओं में हुनर तो है, लेकिन सही मौका व मंच नहीं मिल पाता है|

युवा अपने सपनों को पूरा कर सके

हमारा उद्देश्य युवाओं के लिए ऐसा मंच प्रदान करना है, जो उन्हें आगे बढ़कर सपनों को पूरा करने का अवसर प्रदान कर सके| शो की दूसरी आयोजक अनीश शाही ने बताया कि इस शो का मुख्य उद्देश्य युवाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहां वे अपने सपनों को पूरा कर सके|

इसके अलावा उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा, रुद्रपुर, कोटद्वार व देहरादून मैं ऑडिशन आयोजित किए जा चुके हैं। वहीं हल्द्वानी, ऋषिकेश और रुड़की में ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर दीपाली शर्मा, अंकित रावत जयवीर, तानिया थापा, लोकेश बिष्ट, नीतीश रौथान, अंकित फरस्वान व अकाश वर्मा उपस्थित रहे।

हमारे सारी न्यूजे देखने के लिए नीचे यूट्यूब बटन पर क्लिक करें

जरा यह भी पढ़े