Mr. and Miss Rishikesh Audition
ऋषिकेश। Mr. and Miss Rishikesh Audition वर्व ग्लोबल साॅल्यूशन प्राइवेट लिमिटेट व पुअर पीपल डेवलपमेंट एसोसिएशन (पीपीडीए) द्वारा नटराज होटल में मिस्टर एंड मिस ऋषिकेश 2019 सीजन 2 के लिए आॅडिशन आयोजित किये गये।
आॅडिशन के निर्णायक मंडल में अदा मिसेज इंडिया 2017 ऋतु गौतम, पर्यावरणविद् विनोद जुगलवान, इंटरनेशनल माॅडल किरन मइ एक्टर, माॅडल व सिंगर शिवांक वर्मा बतौर जज उपस्थित रहे। आॅडिशन में उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों से 30 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
सभी प्रतिभागियों ने निर्णायक मंडल के सामने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। आॅडिशन में प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास के साथ अपना परिचय दिया। उसके बाद रैंप वाॅक कर अपने हुनर व सौंदर्यता का प्रदर्शन किया। टैलेंट राउंड में प्रतिभागियों ने अपनी रूचि के अनुसार अभिनय, गीत-गायन व नृत्य आदि गतिविधियों द्वारा निर्णायक मंडल का दिल जीता।
बच्चों को शिक्षा संबंधी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी
वर्व ग्लोबल साॅल्यूशन प्राइवेट लिमिटेट के सीईओ, संस्थापक व आयोजक इंजीनियर सिद्धार्थ सिंह ने इस अवसर पर कहा कि, मिस्टर एंड मिस ऋषिकेश 2019 से जो फंड प्राप्त होगा उसका कुछ हिस्सा शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा संबंधी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
उन्होंने आगे बताया कि मिस्टर एंड मिस ऋषिकेश 2019 के विजेता प्रतिभागियों को कई आकर्षक उपहार दिये जाएंगे। मिस्टर एंड मिस ऋषिकेश 2019 के सह-आयोजक व पुअर पीपल डेवलपमेंट एसोसिएशन (पीपीडीए) के सीईओ ऋषभ मोगा ने कहा कि, यह कार्यक्रम जरूरतमंद बच्चों के सपनों को पूरा करने का कार्य भी करेगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यों को बढ़ावा देना व उसके लिए मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाना है। ग्रैंड फिनाले में फैशन डिजाइनर कंवलजीत सिंह, टूरिज्म एंबेसडर सिमरन अहुजा, मिस यूनिवर्स टाॅप फाइव फाइनलिस्ट मानसी मोघे बतौर सेलीब्रिटी जज उपस्थित रहेंगे।
हमारे सारी न्यूजे देखने के लिए नीचे यूट्यूब बटन पर क्लिक करें