शीतल व सुनीता बनी मिसेज इंडिया उत्तराखंड की विजेता

Mrs India Uttarakhand
ग्रैंड फिनाले में प्रतिभाग करती प्रतिभागी।
Mrs India Uttarakhand

देहरादून। राजपुर रोड स्थित होटल मधुबन में हिमाचल फिल्म सिटी द्वारा मिसेज इंडिया उत्तराखंड ( Mrs India Uttarakhand ) के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया। मिसेज इंडिया उत्तराखंड क्लासिक कैटेगरी में सुनीता चंदेल बौराई विद्यार्थी व मेन कैटेगरी में देहरादून निवासी शीतल खत्री को मिसेज इंडिया उत्तराखंड के खिताब से नवाजा गया। इसके अलावा क्लासिक कैटेगरी की फर्स्ट रनर अप नीति सक्सेना मयूरी व मेन कैटेगरी की फर्स्ट रनरअप अर्चना वर्मा रही।

राज्य स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखायी। कार्यक्रम का शुभारंभ स्टेट कमिशन फाॅर प्रोटेक्शन आॅफ चाइल्ड राइट्स (एससीपीसीआर) की चेयरपर्सन उषा नेगी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में रीजनल डायरेक्टर मिसेज इंडिया उत्तराखंड व हिमाचल नमिता शर्मा, स्टेट कमिशन फाॅर प्रोटेक्शन आॅफ चाइल्ड राइट्स (एससीपीसीआर) की चेयरपर्सन उषा नेगी, हिमाचल फिल्म सिटी के डायरेक्टर पदम वर्मा व डिजाइनर किंगशुक भादुरी बतौर जज उपस्थित रहे।

इस प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों की महिला प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। ग्रैंड फिनाले में परिचय राउंड, टैलेंट राउंड, ट्रेडिशनल राउंड व रैंप वाॅक द्वारा अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन दिया व निर्णायक मंडल का दिल जीता। ट्रेडिशनल राउंड में प्रतिभागियों ने उत्तराखंड की सभ्यता व संस्कृति को प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। रीजनल डायरेक्टर मिसेज इंडिया उत्तराखंड व हिमाचल नमिता शर्मा ने सभी प्रतिभागियों के प्रतिभा की सराहना की।

उत्तराखंड की महिलाओं के साथ जुड़कर उनके सपनों को पूरे कर सके

उन्होंने कहा कि, Mrs India Uttarakhand से जुड़ने का उनका मुख्य मकसद यह है कि वह उत्तराखंड की महिलाओं के साथ जुड़कर उनके सपनों को पूरे कर सके। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, पारिवारिक जीवन से लेकर व्यवसायिक जीवन में हमेशा महिलाओं को बलिदान देना पड़ता है। महिलाएं अपनी जिंदगी बहुत पीछे छोड़ आती हैं । नमिता ने बताया कि, मिसेज इंडिया महिलाओं की प्रतिभा निखारने के साथ-साथ उन्हें समाज से जुड़े कार्यों के लिए भी प्रोत्साहित करता है।

हिमाचल फिल्म सिटी के डायरेक्टर पदम वर्मा ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि मिसेज इंडिया राष्ट्रीय स्तर का पैजेंट है। उन्होंने कहा कि, इस पैजेंट में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है, कि एक महिलाएं समाज को कैसे किसी मंच पर प्रस्तुत कर सकती हैं । उन्होंने आगे बताया कि, मिसेज इंडिया पैजेंट देश के अन्य कई राज्यों में आयोजित किया जाता है व सभी राज्यों के विजेता प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले फिनाले में हिस्सा लेने का अवसर दिया जाता है।

प्रतिभागी महिलाओं के प्रतिभा की सराहना की

स्टेट कमिशन फाॅर प्रोटेक्शन आॅफ चाइल्ड राइट्स (एससीपीसीआर) की चेयरपर्सन उषा नेगी ने कहा कि, इस प्रकार के कार्यक्रम महिलाओं को देश, समाज व संस्कृति के विकास में योगदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं व अन्य महिलाओं को प्रोत्साहित करने का कार्य करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागी महिलाओं के प्रतिभा की सराहना की व सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस पैजेंट की सबसे खास बात यह है कि, इसमें राज्य स्तरीय विजेताओं को नेशनल फिनाले व नेशनल विजेताओं को इंटरनेशनल फिनाले में प्रतिभाग करने का मौका मिलता है।

नेशनल विजेता प्रतिभागियों को इंटरनेशनल स्तर पर मिसेज प्लैनेट, मिसेज इंडिया टूरिज्म व मिसेज एशिया इंटरनेशनल पैजेंट आदि में प्रतिभाग करने का सुनहरा अवसर दिया जाता है। इस अवसर पर नीलम, पूजा, गीता शर्मा व अन्य कई महिलाएं उपस्थित रही।

जरा इसे भी पढ़ें :