Mufti Rais became president
जमीयत उलेमा-ए-हिन्द की जिला देहरादून कार्यकारिणी गठित
मजलूमों-गरीबों व कमजोरों की मदद करती रही है जमीयतः मौलाना शराफत
देहरादून। Mufti Rais became president जमीयत उलेमा-ए-हिन्द (अ) की जिला देहरादून कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। मुफ्ति रईस अहमद कासमी को जिला देहरादून का अध्यक्ष व मौलाना इफ्तिखार अहमद कासमी को जिला महासचिव बनाया गया है।
इसके अलावा मौलाना अब्बास कासमी व मास्टर अब्दुल सत्तार को जिला उपाध्यक्ष और मौलाना रिहान गनी व मौलाना अब्दुल मन्नान को सचिव, हाजी इकबाल अहमद को कोषाध्यक्ष व कारी आबिद को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया है। मौहम्मद शाहनजर को प्रवक्ता की जिम्मदारी दी गई है।
वहीं, मौलाना अब्दूल खालिक, मौलाना सईद अहमद, हाफिज फुरकान अहमद, हाफिज मौहम्मद इरशाद, मौलाना सउद अहमद, मौलाना बुरहान कासमी, मौलाना महताब, कारी मौहम्मद सादिक, कारी मौहम्मद अहसान, मौलाना अमानतुल्लाह, मौलाना महबूब कासमी, मौलाना अब्दुल हन्नान, मुफ्ति ताहिर कासमी, हाजी खुशनूद अहमद, मौलाना मोनिस, कारी मौहम्मद वसीम, मंजूर अहमद व बुद्दु हसन को सदस्य बनाया गया है।
रविवार को कारगी जामा मास्जिद में मौलाना शराफत क़ासमी की अध्यक्षता व प्रदेश एडहाक कमेटी के सदस्यों मौलाना कुरबान, मौलाना नवाब व मौलाना शकील की मौजूदगी में जमीयत उलेमा-ए-हिन्द जिला देहरादून का चुनाव हुआ, सभी पदों पर आपसी सहमति से निर्वाचन किया गया।
आम राय से मदरसा जामीयतुस सलाम के प्रबंधक मुफ्ति रईस अहमद कासमी को जिला देहरादून का अध्यक्ष व मर्कज बशारतुल इस्लामी के प्रबंधक मौलाना इफ्तिखार अहमद कासमी को जिला महासचिव चुना गया, इसके अलावा मौलाना अब्बास कासमी व मदरसा दार-ए-अरकम के प्रबंधक मास्टर अब्दुल सत्तार को जिला उपाध्यक्ष|
सैलाब, दंगे व दीगर मसाइल पर भी काम किया जा रहा
मौलाना रिहान गनी व मौलाना अब्दुल मन्नान को सचिव, हाजी इकबाल अहमद को कोषाध्यक्ष व कारी आबिद को उप कोषाध्यक्ष चुना गया। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि जो भी जिम्मेदारी जमीयत की जानिब से दी गई है उसका इमानदारी के साथ निर्वाहन किया जाएगा।
इस मौके पर मौलाना शराफत ने जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के इतिहास पर रोशनी डाली। कहा कि मुल्क भर में जमीयत मजलूमों, गरीबों, कमजोरों की मदद करती रही हैं, सैलाब, दंगे व दीगर मसाइल पर भी काम किया जा रहा हैं।
अरब में तबलीग के बारे में बयान आने के बाद यहां हालात संजीदा हो गये थे, मौलाना अरशद मदनी ने सउदी एंबेंसी में खत लिख कर अरब की इस्लामिक वजारत को भेजा है, उन्होने यह भी कहा कि तबलीगी जमात हमेशा से इंसानों की भलाई के लिये काम कर रही है। कारी तसव्वुर की तिलावत से बैठक का आगाज किया गया, वही शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद क़ासमी की दुआ पर बैठक सम्पन हुई।
इस मौके पर शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद क़ासमी, मुफ़्ती रईस अहमद क़ासमी, मौलाना इफ्तखार क़ासमी, मुफ़्ती अयाज़ अहमद, मुफ़्ती अरशद क़ासमी, मौलाना रिहान गनी, मौलाना अब्दुल मन्नान, मौलाना राशिद क़समी, मुफ़्ती ताहिर क़ासमी, कारी इरशाद, महानगर महासचिव खुर्शीद अहमद, कारी इम्तियाज|
मास्टर अब्दुल सत्तार, कारी तस्व्वुर, कारी क़ुर्बान अली, मौलाना मेहताब क़ासमी, कारी अकरम, कारी शमीम अहमद, मौलाना इरफान अहमद, हाफिज आबिद, कारी अबुल फजल, कारी सादिक़, हाफिज मेहदी हसन जस्सोवाला, कारी फरीद, कारी मोहम्मद फाइक़, हाजी शेख इकबाल हुसैन व मौहम्मद सलीम शाह आदि मौजूद रहे।
जरा इसे भी पढ़े
विधानसभा यमकेश्वर में कांग्रेस के हाथ करें मजबूत : प्रीतम सिंह
चौबट्टाखाल में करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं को मिली स्वीकृति
अस्पताल के अनुबंध के खिलाफ यूकेडी ने मांगा समर्थन