चेहरे पर मुलतानी मिट्टी को इस तरह करे उपयोग नहीं तो होगा नुकसान Multani mitti ka upyog
अगर आप चेहरे के दाग धब्बे एवं मुहांसे से परेशान हैं तो मुलतानी मिट्टी एक अच्छी ब्यूटी प्रोडक्ट है इसे आप अपने चेहरे पर लगा सकते है। क्या आप को मालूम है कि मुलतानी मिट्टी का प्रयोग (Multani mitti ka upyog) करने से चेहरा ड्राई होने लगता है ऐसे में इसके प्रयोग करते समय कुछ बातो का ध्यान रखना जरूरी होता है।
जरा इसे भी पढ़ें : सर्दीयों में इस तरह से रखे अपने त्वचा को सुन्दर Beautiful Skin in winter
पुदीने की पत्तियां 15 से 20 ले और पीसकर उसमें थोड़ा सा दही एवं मुलतानी मिट्टी मिलाकर त्वचा पर लगाने से त्वचा से मुहांसे, दाग, धब्बे को दूर किया जा सकता है। चंदन के पाउडर में दो चम्मच टमाटर का जूस मिलाईयें और फिर उसमें मुलतानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट को त्वचा पर लगायें।
चेहरा कोमल बनाने के लिए Multani mitti ka upyog
मुलतानी मिट्टी में 10 से 15 बादाम पीसकर डाले एवं थोड़ा सा दूध मिलाकर फिर इसे त्वचा पर लगायें। इससें चेहरा कोमल बना रहेगा और दाग धब्बे साफ हो जायेगें। मुलतानी मिट्टी में पपीते के दो चम्मच गूदे को पीसकर डाले और इसे लगाने से त्वचा निखरता है। गुलाब जल को मुलतानी मिट्टी में मिलाकर चेहरे पर लगाने से कोमल होता है।