विलासपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य इन्द्रेश कुमार ने कहा है तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम समाज को जागरूक होने की जरूरत है। इन्द्रेश कुमार सोमवार को विलासपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तलाक का दुरूपयोग हो रहा है। यह मुस्लिम समाज के लिए बोझ है। इससे मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी तबाह हो रही है। इसलिए मुस्लिम समाज को जरुरत है कि वह महिलाओं की जिंदगी नरक होने से बचाएं। इन्द्रेश कुमार ने कहा कि विवादों और कट्टरता से मुल्क की तरक्की मुश्किल है।
बेहतर हिंदुस्तान बनाने के लिए कन्या भ्रूण हत्या, शराब और दूसरी सामाजिक बुराइयों को छोड़ना होगा। तभी परिवार, समाज और भारत खुशहाल बनेगा। इंद्रेश कुमार ने कहा कि मां-बेटियों के कदमों में जन्नत होती है। इसीलिए तलाक बीवी से नहीं नशे से लेना चाहिए। हमें कन्या भ्रूण हत्या को छोड़कर बेटियों का जन्मदिन धूमधाम से मनाना चाहिए। बेटियों को बोझ समझने वालों को अपनी सोच बदलनी चाहिए।