Muslim people voting
देहरादून। Muslim people voting उत्तराखण्ड में मतदान के लिए सभी वर्गों में जोश नजर आया। मुस्लिम समुदाय ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। सुबह से ही बुर्कानशीं मुस्लिम महिलाएं मतदान के लिए कतारों में नजर आईं।
बच्चों को साथ लिए मुस्लिम महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए तत्पर दिखीं। खास बात यह रही कि तीन तलाक या मजहबी सियासत नहीं उत्तराखंड के मुसलमानों ने तरक्की और तालीम पर वोट देने की बात कही। उत्तराखण्ड में मतदान के लिए सभी वर्गों में जोश नजर आया।
मुस्लिम समुदाय ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। देहरादून के मुस्लिम बाहुल्य इलाके मेहूवाला में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतारें लगने लगी थीं। लंबी-लंबी कतारों में लगे मुस्लिम समुदाय के वोटरों में वोटिंग को लेकर गजब का जोश दिखाई दिया।
इस मौके पर मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि तालीम और रोजगार को देश में अल्पसंख्यको के सामने सबसे बड़ा मुद्दा है। तीन तलाक या मजहबी सियासत को मुसलमानों खासकर मुस्लिम महिलाओं ने नकार दिया और कहा कि देश को धर्म के नाम पर बांटने के बजाय तरक्की की राह पर ले जाया जाना चाहिए।