ब्रिटिश चुनाव में हार या जीत का मूल प्रतियोगिता तो सत्तारूढ़ कंजरवेटिव और विपक्षी दल लेबर पार्टी के बीच था लेकिन चुनाव में दक्षिणपंथी एक ऐसी संस्था भी शामिल थी जिसका मानना है कि घूंघट और बुर्का पहनने वाली महिलाएं ‘विटामिन डी’ पाने से वंचित रह जाती हैं। ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ की एक रिपोर्ट में पेश किया जाने वाला इण्डिपेंडेंस पार्टी (यूकेआईपी) का घोषणापत्र ही अजीबोगरीब तर्क का समर्थन करता है। उक्त पार्टी का घोषणापत्र है कि महिलाएं नकाब या बुर्के का उपयोग करना छोड़ करके विटामिन डी हासिल करना सुनिश्चित करें।
जरा इसे भी पढ़ें : मुस्लिम महिलाओं के उत्पीड़न से रोकने पर 2 लोगों की हत्या
गौरतलब है कि सूरज को हड्डियों की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण करार दिए जाने वाले विटामिन डी प्राप्त सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है और ब्रिटिश राजनीतिक दल ने इसी बिंदु को आधार बनाकर हिजाब पर प्रतिबंध लगाने की अपने आप में एक अनोखी कोशिश की। लेकिन दुर्भाग्य से घोषणापत्र तैयार करने वाले विज्ञान समझने में गलती कर बैठे और यह नहीं जान पाए कि मानव शरीर सूर्य से विटामिन डी प्राप्त नहीं करता बल्कि धूप में मानव शरीर में ही यह विटामिन बनाता है। घोषणापत्र में इस अजीबोगरीब तर्क के साथ बुर्के और नकाब को संपर्क और संचार में बाधा का स्रोत भी करार दिया गया।
जरा इसे भी पढ़ें :महिला एफबीआई एजेंट भी आईएस लड़ाके की प्यार में गिरफ्तार
जरा इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान की सुपर माॅडल मुश्किले बढ़ी, दंड के खिलाफ याचिका खारिज