मेरे पिता एक ईमानदार और साफ छवि के नेता रहे

My Father Honest image leader
नामांकन जुलूस के दौरान पौड़ी लोकसभा सीट के प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी।
My Father Honest image leader

देहरादून। My Father Honest image leader पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी ने कांग्रेस की जीत का दावा किया है। कांग्रेस में शामिल होने को लेकर उनसे पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी विचारधारा कांग्रेस के साथ मेल खाती है। उन्होंने कहा कि बगैर विचारधारा के किसी पार्टी में शामिल होना गलत होता।

मनीष खंडूड़ी ने हाल ही में देहरादून आए राहुल गांधी के दौरे के दिन कांग्रेस का हाथ थामा है। इसके साथ ही मनीष ने कहा कि उनके पिता मेजर जनरल भुवन चंद खंडूड़ी को सभापति पद से हटाए जाने से वो दुखी हुए थे। उन्होंने कहा कि उनके पिता एक ईमानदार और साफ छवि के नेता रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उनके पिता ने जो सवाल पूछे थे, वो देश हित में पूछे गए थे। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने कहा था कि जवानों के पास बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं हैं, यह गलत तो नहीं कहा था? उन्होंने कहा कि उनके पिता ने यह भी कहा था कि फौज के पास गोला-बारूद नहीं है, गोलियां नहीं हैं।

मनीष ने कहा कि यह भी तो गलत नहीं कहा था? इसके बाद मनीष ने कहा कि असली मुद्दे छुप रहे हैं। आखिर में मनीष ने कहा कि उनकी विचारधारा कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई। ऐसे में अगर वे अपनी विचारधारा के विपरीत किसी और पार्टी से जुड़ते तो यह भी एक झूठ होता। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस का रास्ता विकास का रास्ता है, इसलिए वो जिंदगी भर कांग्रेस में रहेंगे।

जरा इसे भी पढ़ें