चमोली। जोशीमठ में ईद उल अजहा बकरीद के मौके पर राज्य में देश की एकता और भाईचारे की मिसाल देखने को मिली। प्रदेश में लगातार हो बारिश के कारण गुरुद्वारे में नमाज अदा की गई। बता दें कि जिले में मौसम का मिजाज कई दिनों से बिगड़ा हुआ है। आज बारिश के चलते जोशीमठ के गांधी मैदान तथा नैनीताल फ्रलैट के फ्रलैट मैदान में ईद की नमाज नहीं पढ़ जा सकी।
बारिश होने की वजह से जोशीमठ के गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने गुरुद्वारे के द्वार खुलवा दिए। यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज पढ़ी। इस दौरान देश की एकता और तरक्की की दुआ मांगी गई। गुरुद्वारे में लगभग आठ सौ मुस्लिम भाइयों ने नमाज पढ़ी। शनिवार को भारी बारिश के चलते शहर की विभिन्न मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गई। ईदगाह पर भारी संख्या में सुबह पौने नौ बजे की नमाज के लिए नमाजी पहुंचे, लेकिन यहां कुछ ही लोग नमाज पढ़ सके। इसके बाद सभी लोग नमाज के लिए जामा मस्जिद पहुंचे।
मस्जिद में जगह कम होने के कारण दो शिफ्रटों में इमाम व शहर मुफ्रती शाहिद अजहरी ने नमाज अदा करवाई। भारी बारिश में छाता लेकर नमाजी मस्जिदों में पहुंचे। नमाज के बाद मालिक ए निसाब ने कुर्बानी की। उजाला नगर स्थित नमरा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद अकरम ने बताया कि इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार तीन दिन कुर्बानी की जा सकती है।