National flag hoisted in madrasas
दार-ए-अरकम में फेहराया गया तिरंगा
देहरादून। National flag hoisted in madrasas गणतंत्र दिवस के मौके पर मदरसा दार-ए-अरकम आजाद कालानों में तिरंगा फेहराया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष मास्टर अब्दुल सत्तार ने की इस मोके पर संस्था के सविच मौहम्मद शाह नजर ने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीयता का प्रतीक है।
संविधान ने हमें जहां स्वतंत्रता, समानता प्रदान की है| वही हमारे कर्तव्य भी तय किये है। हमे अपने मौलिक अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए। इस मौके पर मुफित वासिल कासमी, मौलाना अब्दुल वाजिद, कारी फरहान, अब्दुल वहाब, इरशाद अली, मोलाना अबु बकर, सुहेल मलिक, अबु जर, मौहम्मद अहमद आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस्लामियां स्कूल में किया ध्वजारोहण
मदरसा इस्लामियां स्कूल अजबपुर कला देहरादून के प्रांगण में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा रोहण किया गया। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री हाजी सलीम अहमद, प्रबंधन समीति के अध्यक्ष बिलाल अहमद, नदीम अथहर आदि मौजूद रहे।
जमालुल कुरआन में विधायक चमोली ने किया ध्वजारोहण
आजाद कालोनी स्थित मदरसा जमालुल कुरआन में भाजपा विधायक विनोद चमोली ने ध्वजारोहण किया। इस मोके पर उन्होने कहा की मदरसे के कक्षा कक्ष निर्माण को विधायक निधि से कार्य कराया जाएगा।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की और से आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में हज कमेटी के चेयरमैन शमीम आलम, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर शकील अहमद, मंसूर खान, प्रदेश उपाध्यक्ष आजम खान, हाजी युनूस, कुरबान अली, मौलाना फरमान, अब्दुल खालिक, गुलजार अहमद सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।
अब्दुल कलाम स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
मौलाना अब्दुल कलाम आजाद स्कूल आजाद कालोनी में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, पार्षद आफताब आलम व हाजी जाकिर ने तिरंगा फेहराया। क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली ने भी स्कूल पहुंच कर छात्रों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छात्रों व शिक्षकों ने संविधान के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर मुफित वासिल कासमी ने जंग-ए-आजादी और उसके बाद देश के विकास में योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक मास्टर आबिद, प्रधानाचार्य मास्टर मुस्तकीम, अब्दुल वहाब, मौहम्मद शाहनजर, मास्टर अब्दुल सत्तार, फरीद अहमद, अख्तर अंसारी, अंकित कुमार, विशाल अहमद, हुसैन अहमद, सायरा बानों, मेहजबीन अंसारी, आयशा अंसारी, नाहिद अंजुम, फातिमा, सीमा राव, शाइस्ता परवीन, बुशरा, मौजूद रहे।
मुस्लिम नेशनल स्कूल में वर्चुअल मनाया गया गण्तंत्र दिवस
मुस्लिम नेशनल स्कूल नया नगर देहरादून में इस बार कोरोना माहमारी के चलते गणतंत्र दिवस वर्चुअल मनाया गया। शिक्षकों व प्रबंधन समीति के सदस्यों ने स्कूल में रहकर झंड़ा फेहराया और छात्रों ने झंड़ारोहण व कार्यक्रम में वर्चुअल शिरकत की।
इस मौके पर प्रबंध समीति के अध्यक्ष व प्रयाग आइएएस अकादमी के निदेशक आर ए खान ने छात्रों को संविधान में उल्लेखित स्वतंत्रता के अधिकार, समानता के अधिकार व नागरिकों के कर्तव्यों पर रोशनी डाली। स्कूल के छात्रों ने वर्चुअल ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर ई. अब्दुल रहमान, अजहर अली, मौहम्मद शाहनजर, स्कूल प्रधानाचार्य शमीनाज खान, शाहनवाज खान, मौलाना रागिब, शाहनवाज आलम, जुही आरफी, आयशा आलम, रेहनुमा परवीन व रूहीना परवीन आदि मौजूद रहे।
जरा इसे भी पढ़े
हरीश रावत ने कुम्भ मेले पर सरकार को घेरा
राज्यपाल ने परेड ग्राउंड में फहराया तिरंगा
यह गणतंत्र दिवस हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाला हो : मुख्यमंत्री