Nationalist Regional Party’s fierce demonstration in Doon Hospital
देहरादून। Nationalist Regional Party’s fierce demonstration in Doon Hospital राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने दून अस्पताल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन स्थल पर डिप्टी कलेक्टर शालिनी नेगी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच आकर ज्ञापन लिया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि अस्पताल के डाक्टर ड्यूटी के बजाय अपनी प्राइवेट प्रेक्टिस मे व्यस्त रहते हैं और,उनकी लापरवाही के चलते मरीजों को जान गंवानी पड़ रही है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत ने आरोप लगाया कि जन औषधि केंद्र महज शोपीस बनकर रह गये हैं। डाक्टर मरीजों को जेनरिक की बजाय बाहर की ब्रांडेड दवा लिख रहे हैं। पार्टी की संगठन सचिव सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि अस्पताल मे दलाल भरे पड़े हैं, जो मरीजों को निजी अस्पताल जाने के लिए बरगलाते हैं।
जिलाध्यक्ष संजय डोभाल ने आक्रोश जताया कि न तो आयुष्मान कार्ड का उचित इस्तेमाल कराया जा रहा और न ही अस्पताल की जांच को प्राथमिकता दी जा रही है। सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, आदि मशीन आए दिन खराब कर दी जाती हैं और लंबे समय तक मरम्मत नही की जाती।
प्रदर्शन मे शिव प्रसाद सेमवाल,राजेंद्र पन्त,सुलोचना ईष्टवाल,राजेंद्र गुसांई,संजय डोभाल,बिनोद कोठीयाल प्रमोद डोभाल,विशन कडारी,भगवती प्रसाद नोटीयाल,सुरेंद्र चोहान,संजय कुमार, प्रवीन कुमार, गोविंद अधिकारी, सुशिला पटवाल, मीना थपलियाल, रचना थपलियाल, शैलबाला ममगाई ,पदमा रोतेला, मोहिनी खाँकरियाल, यशोदा रावत, आदि उपस्थित रहे।
जरा इसे भी पढ़े
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून अस्पताल का औचक निरीक्षण किया
कोरोना संक्रमण : दून अस्पताल की ओपीडी आज से बंद
दून अस्पताल पानी के लिए भटक रहे मरीज और तीमारदार