CRPF बटालियन पर नक्सली हमला 25 जवान शहीद, 8 लापता

Naxalites attack

रायपुर/सुकमा। सोमवार दोपहर 12.25 बजे सीआरपीएफ की एक बटालियन पर 300 नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस हमले में 25 जवान शहीद हो गए, 6 घायल हुए हैं एवं 8 लापता हैं, जिनकी तलाश में ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हमले के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह दिल्ली दौरा छोड़ देर शाम रायपुर पहुंचे और अफसरों के साथ इमरजेंसी बैठक की। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, ने इस हमले पर दुख जताया व्यक्त किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘सीआरपीएफ जवानों की बहादुरी पर हमें फख्र है, उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।’

खबर है कि चिंता एवं बुरकापाल के पास़़ सड़क बनाई जा रही है। सीआरपीएफ की पेट्रोल पार्टी को यहां सिक्युरिटी में लगाया गया था। वहीं करीब 300 नक्सलियों ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया। सीआरपीएफ अधिकारी के अनुसार पेट्रोल पार्टी में 99 जवान थे। सीआरपीएफ अधिकारी के अनुसार ‘8 जवान लापता हैं। और सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। एनकाउंटर के बारे में पूरी जानकारी सर्च ऑपरेशन पूरा होने एवं सभी जवानों से सम्पर्क होने के बाद दी जाएगी।’

Sher mohamad
जवान शेर मोहम्मद

वहीं एक घायल जवान ने बताया कि नक्सलियों ने पहले गांववालों को हमारी लोकेशन का पता लगाने के लिए भेजा था। मैंने कुछ महिला नक्सलियों को भी देखा। सभी नक्सली काले कपड़ों में थे। उनके पास एके सीरीज की राइफलें थीं। घायल जवान ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान 10-12 नक्सली भी मारे गए। दूसरे घायल जवान शेर मोहम्मद ने बताया कि हमले के दौरान जवाबी फायरिंग भी की गई। जिसमें कई नक्सली मारे गए हैं। मैंने 3-4 नक्सलियों को सीने पर गोली मारी।’

इस हमले की खबर एयरफोर्स की एंटी नक्सल टास्क फोर्स को लगभग 3 बजे मिली। जगदलपुर से तुरंत दो हेलिकॉप्टर घायलों को लाने के लिए रवाना हुए। घटनास्थल से 7 घायलों को तुरंत रायपुर के हॉस्पिटल्स में पहुंचाया गया। इस दौरान रास्ते में एक जवान की मौत हो गई। जवानों की बॉडी लाने के लिए रायपुर एवं जगदलपुर से कई हेलिकॉप्टर रवाना किए गए।