डीआईटी के एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

NCC cadets of DIT launched cleanliness drive
सौंग नदी के किनारे स्वच्छता अभियान चलाते एनसीसी कैडेट।

NCC cadets of DIT launched cleanliness drive

देहरादून। NCC cadets of DIT launched cleanliness drive पुनीत सागर अभियान के तहत डीआईटी विश्वविद्यालय की 11 उत्तराखंड बटालियन एन सी सी ईकाई 34 कैडेट्स ने के सहयोग से सौंग नदी (सोदा-सरोली) में स्वच्छता अभियान का आगाज किया। विद्यार्थियों ने नदी में अपशिष्ट प्रबंधन का संदेश लोगों को बताया।

इस मौके पर एनसीसी अधिकारी ले. ब्रजलता चौहान ने 11 उत्तराखंडे बटालियन के स्टाफ के साथ स्थानीय नागरिकों को जागरूक भी किया। कैडेट्स ने अपशिष्ट व प्लास्टीक पदार्थों को वेस्ट वारियर संस्था में  प्रबंधन के लिए भेजा। इस अभियान के तहत सोंग नदी का 5 की. मि. क्षेत्र कवर किया गया।

जरा इसे भी पढ़े

डीआईटी में पर्यावरण के बदलते आयाम पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित
डीआईटी ने तिरंगा रैली में किया प्रतिभाग
डीआईटी विश्वविद्यालय में ऑन कैंपस प्रवेश परामर्श सात अगस्त को