बाजार में एनसीआरटी की किताबों (NCERT books) की कमी
अल्मोड़ा । एनसीईआरटी की किताबों ( NCERT books ) को अनिवार्य रूप से कक्षा एक से 12 तक लागू करने के फरमान के बाद एकाएक इन किताबों की कमी बाजार में जहां आ गई है। वहीं इसका फायदा बुक सेलर्स उठाने से नहीं चूक रहे हैं। हद तो यह है कि अभिभावकों को किताबों के साथ जबरन कॉपी खरीदने को दवाब भी डाल रहे हैं। इसको लेकर जब एसडीएम सदर विवेक राय से पूछा गया तो उनका कहना था कि ऐसी शिकायतें मिल रही हैं।
इसको लेकर प्रशासन गंभीर है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। कोई बुक सेलर्स इस तरह मानसिक व आद्दथक उत्पीड़न नहीं कर सकेगा। शहर में मुख्य लाला बाजार में जहां दो बड़े बुक सेलर्स हैं। वहीं पोस्ट आफिसर वाली रोड पर भी NCERT books व दूसरे प्रकाशनों की किताबों के थोक विक्रेता हैं। इन सभी में कक्षा एक से 12 तक की कक्षाओं के लिए एनसीआरटीई की किताबें लेने के लिए सुबह से शाम तक अभिभावकों की लाइन देखी जा सकती है।
NCERT की किताबों अचानक कम
बीते दिनों कक्षा तीन की पर्यावरण विज्ञान, अंग्रेजी व गणित की एनसीईआरटी की किताबे अचानक कम पड़ गईं। जिसको लेकर अभिभावकों को काफी परेशान होना पड़ा। वहीं स्कूल में किताबों को खरीदने के लिए छात्रों पर दवाब भी बनाया जा रहा है। कुछ पब्लिक स्कूल चोरी-छिपे एनसीईआरटी की किताबों के साथ ही दूसरे प्रकाशनों की किताबों को पढ़ा रहे हैं। हलद्वानी से उठानी पड़ रही किताबें, नहीं हो रहा लाभ शहर के प्रतिष्ठित बुक सेलर्स ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सरकार की तरफ से एनसीईआरटी की किताबों के वितरण की व्यवस्था एक केंद्रीय की गई है। जिसको किताबों के वितरण का ठेका दिया गया है।
वह हल्द्वानी से इन किताबों को उठाने को मजबूर हैं। ऐसे में वहां से अल्मोड़ा तक किताबों के लाने का भाड़ा व दूसरे मदों में इतना अधिक खर्च हो जाने से हम परेशान हैं। इसके लिए किताबों के साथ एक कापी लगाकर दे रहे हैं। कुछ बुक सेलर्स किताबों के सेट के साथ कापी खरीदने को दबाब भी बनाते हैं। उनकी तरफ से मात्र एक कापी खरीदने के लिए कहा जा रहा है। ताकि उनको किताब की बिक्री करने में आद्दथक नुकसान न उठाना पड़े।
किताबों के वितरण की व्यवस्था की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए
बुक सेलर्स ने कहा कि सरकार को चाहिए की किताबों के वितरण की व्यवस्था की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। ताकि आसानी से अभिभावकों को किताबें उपलब्ध कराई जा सकें। इससे थोक विक्रेताओं को परेशानी नहीं होगी। एसडीएम बोले मामले में प्रशासन की तरफ से बीते दिनों कई स्कूलों का निरीक्षण करने वाले एसडीएम सदर विवेक राय ने कहा कि एनसीईआरटी की किताबों के साथ कापी खरीदने का दवाब बनाने वाले बुक सेलर्स पर सूचना मिलने पर कार्रवाई होगी।
शासन के स्पष्ट निर्देश है कि किताबों को किसी प्रकार से क्षमता से अधिक डंप करने या अधिक मूल्य के साथ बेचने व दूसरी स्टेशनरी खरीदने का दवाब बनाने वाले थोक विक्रेताओं व बुक सेलर्स पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही निजी प्रकाशनों की किताबों को लगाए जाने को लेकर हाई कोर्ट ने जो निर्देश जारी किए हैं उनका पूरी तरह पालन किया जाएगा।