नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश के युवाओं को नये बेहतर अवसर प्रदान करेगी : डा. धन सिंह रावत

New education policy will provide new better opportunities
राज्यमंत्री धन सिंह रावत को नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित पुस्तक भेंट करते हुए।

New education policy will provide new better opportunities

देहरादून। New education policy will provide new better opportunities प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल निर्देशन में देश निरंतर प्रगति कर रहा है और हाल ही में शिक्षा मंत्रालय द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को जारी किया गया है। यह शिक्षा नीति देश के युवाओं को नये बेहतर अवसर प्रदान करेगी|

अब युवा नवाचार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के साथ-साथ अपनी संस्कृति और मातृभाषा को भी ढंग से समझेंगे। प्रदेश में भी हम निरंतर प्रयासरत हैं कि उत्तराखंड उच्च शिक्षा के क्षेत्र में देश में अग्रणी रहे। यह शिक्षा नीति हमारे देश और प्रदेश को नये क्षितिज पर ले जाऐगी, यह कहना है प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत (Dr.Dhan Singh Rawat) का।

पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी आफ इंडिया, देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष अमित पोखरियाल, सचिव अनिल सती और कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने पीआरएसआई देहरादून चैप्टर द्वारा प्रकाशित-भारत की नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 नवयुग का अभिनन्दन को राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत को भेंट किया।

डा. धन सिंह रावत (Dr.Dhan Singh Rawat) ने पीआरएसआई को बधाई शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह संकलन जिसमें समाज के हर वर्ग के विचारों को लेख के रूप में नई शिक्षा नीति 2020 परप्रकाशित किया गया है बेहतरीन बना है और पीआरएसआई देहरादून चैप्टर भविष्य में प्रदेश के लिए बेहतर कार्य करे।

जरा इसे भी पढ़े

स्वास्थ्य एवं शिक्षा हर बालिका का अधिकार : डा. सुजाता
गुरदीप सिंह नागपाल बने मच्छी बाजार व्यापार मंडल के संयोजक
मुख्यमंत्री ने किया राज्य स्तरीय सैन्य धाम का शिलान्यास