नवीन प्रकाश नौटियाल ने किरन रिजिजू के बयान को गैर जिम्मेदार बताया

time witness

श्रीनगर । सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) अकादमी को भोपाल शिफ्ट किये जाने को लेकर शोध छात्र एंव समाजसेवी नवीन प्रकाश नौटियाल ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू के बयान को गैरजिम्मेदारना बताया। जिसमें उन्होने पहाड़ी क्षेत्रों के आवगमन मे दिक्कत होने के बयान पर कड़ी निंदा की हैं। नौटियाल ने कहा कि एसएसबी नेपाल और भूटान सीमा पर तैनात रहती है जो की पूर्णतया पहाड़ी क्षेत्रों हैं और श्रीनगर या गढ़वाल का कोई भी क्षेत्र सुरक्षा बलो की ट्रनिंग के लिए सर्वाेत्कृष्ट है। ऐसे में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को उत्तराखंड़ का पूरा भौगोलिक अध्ययन करके आने को कहा। उन्होने कहा कि जबकि रिजिजू स्वयं अरूणाचल प्रदेश जैसे निकट पहाड़ी प्रदेश के संबंध रखते हैं। नौटियाल ने श्रीनगर विधायक को केंद्र सरकार में मजबूत पकड होने का पफायदा उठाने के लिए श्रीनगर से एसएसबी अकादमी की शिफ्टग रुकवाने की मांग की।