मतदान दिवस पर 18 वर्ष के नए मतदाताओं को सम्मानित किया गया

New voters honored

New voters honored

विधानसभा विभिन्न बूथों पर शपथ भी ली गई

शादाब अली की रिपोर्ट

उन्नाव| New voters honored बांगरमऊ एसडीएम बांगरमऊ अंकित शुक्ला ने। 12वें राष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर विधानसभा तहसील कार्यालय बांगरमऊ व गंज मुरादाबाद ब्लॉक में वर्चुअल मोड में मतदाता शपथ ली गई वही बांगरमऊ कर्मचारियों सभी इकाइयों में मतदान दिवस की शपथ दिलाई गई।

राष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर उत्तराखंड बांगरमऊ जिला अधिकारी अंकित शुक्ला ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन करने एवं धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित न होते हुए निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

राष्ट्रीय मतदान दिवस को लेकर शपथ का आयोजन किया गया। इस दौरान संदेश देते हुए याद दिलाया गया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। जनता ही इस अनूठे लोकतंत्र की बुनियाद है।

देश का प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भविष्य की नींव रखता और राष्ट्र निमार्ण में अहम भूमिका निभाता हैं। ने भी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बिना किसी प्रलोभन के निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई है।

जरा इसे भी पढ़े

महिला सब इंस्पेक्टर हसीना खातून को खनन रोकना पढ़ा भारी
जैसै जैसै चुनाव नजदीक‌ आ रहा‌ है मनमुटाव बढ़ रहा‌
गौशाला सुल्तानपुर में एसडीएम अंकित शुक्ला का निरीक्षण, कमियां मिलने पर हुए सख्त