Newspaper dangerous for food
आप लोगो को अक्सर देखते है कि खाने जैसे समान को अखबार में पैक कराते है या फिर अखबार पर रख कर खाते है जो शरीर के लिए बहुत हानिकार ( Newspaper dangerous for food ) और जहरीला बताया गया है।
जो लोग अखबार पर खाना रख कर खाते है उनके शरीर में कैंसर जैसे खतरनाक तत्व पहुंच सकते है। अखबार में छपने वाली स्याही में कई प्रकार के खतरनाक बायोएक्टिव तत्व पाये जाते है।
जब लोग अखबार पर खाना रखकर खाते हैं तो अखबार में जो स्याही होता है, वह हमारे खाने के साथ-साथ हमारे शरीर के अन्दर चले जाते हैं और शरीर के अन्दर जाकर कई तरह की खतरनाक बीमारियों को जन्म देता है।