पटना। गुरू गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव में पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी को पूरे देश में लागू करने की अपील की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गत वर्ष के अप्रैल माह से बिहार में शराबबंदी लागू है, जिससे यहां अमन-चैन व्याप्त है। शराबबंदी के बाद पारिवारिक तनाव अतीत की बात जैसे हो गई है। उन्होंने शराबबंदी को पूरे देश में कड़ाई से लागू करने के लिए प्रधानमंत्री से आग्रह किया। सीएम नीतीश ने कहा कि इस धरती में गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज का जन्म हुआ। यह हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि गुरू गोबिंद सिंह जी ने वतन के लिए खुद को न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि गुरू गोबिंद सिंह जी ने मात्र 42 साल की उम्र में ही कई ऐसे काम किए जिसके कारणा उनको आज भी याद किया जाता है। हमें गर्व है कि हमें 350 वें प्रकाश पर्व के आयोजन का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से यहां श्रद्धालु आए हैं उससे मुझे उम्मीद है कि बिहार आगे बढ़ेगा।
उन्होंने आयोजकों का धन्यवाद भी अपने संबोधन के दौरान किया। उन्होंने कहा कि आयेाजकों ने बिहार का नाम देश-विदेश में गौरवांन्वित किया। अपने संबोधन में पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल ने पीएम मोदी और सूबे के मुख्घ्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हम प्रकाश पर्व पटना साहब की धरती पर मना रहा हैं जिसपर हमें गर्व है। सूबे के मुख्घ्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद करते हुए उन्होंने आभार जताया और उनके सराहनीय कदम की प्रशंसा की कि उनकी मेहनत का नतीजा है कि प्रकाश पर्व का भव्य आयोजन किया गया है। बादल ने पीएम मोदी का भी अपने संबोधन के दौरान धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्घ्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद एक साथ बैठकर कीर्तन का आनंद ले रहे हैं।