मुंबई । 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने के बाद नियम विरुद्ध नोटों को बदलने का कार्य करने वाले बैंक आॅफ महाराष्ट्र के चार कैशियरों को निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा के बाद चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल है। कालाधन रखने वाले अपने धन को सपफेद करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।
कहीं दलाल सक्रिय हैं तो कहीं बैंक के कर्मचारी ही सरकारी नियमों की धज्जियां उडाने में लगे हुए हैं। बैंक आॅपफ महाराष्ट्र के कैशियर विकास कदम ने एक व्यापारी के 19 लाख रुपए नियम विरुद्ध जाकर बदली करके दिया था। इस मामले में तीन अन्य कर्मचारियों ने भी कैशियर कदम का साथ दिया था। मामला संज्ञान में आने के बाद बैंक की मुख्य कार्यालय ने बैंक आॅपफ महाराष्ट्र के चारों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।