यूकेडी के साथ लोगों का रोड नहीं तो वोट नहीं अभियान

No road no vote campaign
यूकेडी कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए।

No road no vote campaign

यूकेडी के नेतृत्व में डोईवाला के मिस्सरवाला वार्ड में स्थानीय लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं आंदोलन शुरू किया

देहरादून। No road no vote campaign उत्तराखंड क्रांति दल के विधानसभा प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि इस बार समस्याओं से त्रस्त लोग नोटा नहीं दबाएंगे बल्कि सत्ताधारी पार्टी को सबक सिखाएंगे। यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत मिस्सरवाला के अलावा, कुड़ियाल गांव, नथुआवाला ढांग, आदि के निवासी भी रोड नही तो वोट नहीं का मन बना चुके हैं।

मिस्सरवाला निवासी सुषमा देवी ने कहा कि हर चुनाव के वक्त नेता केवल आश्वासन देते हैं लेकिन चुनाव के बाद गायब हो जाते हैं और उन्हें सड़क जैसी समस्या का भी का हल नहीं मिलता। मिस्सरवाला वार्ड नंबर 1 के निवासी राहुल पंवार ने कहा कि उनके मोहल्ले में वे लोग अपनी गाड़ियां भी नहीं ला पाते, न तो यहां पर गैस की गाड़ी की आती है और न ही कूड़े की गाड़ी आती है।

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय सचिव केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने कहा कि सरकार बूथ मजबूत करने पर ध्यान दे रही है लेकिन सड़कों की उसे कोई चिंता नहीं है। मोहन पंत और नवमी देवी अपने संबोधन में सरकार के प्रति जमकर आक्रोश व्यक्त किया।

इस मौके पर उत्तराखंड क्रांति दल के जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर गुसाई, योगी पवार, प्रमोद डोभाल, सीमा रावत, सूरज नेगी, अजय नेगी, पीएम छेत्री, पार्वती देवी, दीपा पवार, सरिता नेगी, दिव्या, नवल, अमित, मनोज, दिव्यांशु ,मंजू नेगी सहित दर्जनों मिस्सरवाला निवासी उपस्थित थे।

जरा इसे भी पढ़े

बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरु
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शहीद सम्मान यात्रा का किया शुभारम्भ
सीएम ने किया प्रसिद्ध ऐतिहासिक, पारंम्परिक एवं व्यापारिक जौलजीबी मेले का शुभारंभ