नोकिया का सबसे सस्ता एंड्रॉइड स्मार्टफोन जल्द सामने आने वाला है। स्मार्टफोन कम्पनी की डिवाइसेज की तस्वीरें लीक करने वाले एवन ब्लास ने ट्वीटर पर नोकिया 2 की तस्वीर जारी की है, जो इस कम्पनी का इंटर लेवल फोन है। तस्वीर को देखकर अंदाजा होता है कि यह सामान्य स्मार्टफोन है जिसमें फिजीकल नेविगेशन बटन फ्रंट पर मौजूद नहीं है।
जरा इसे भी पढ़ें : मोबाइल के जरिए डाटा चीन ट्रांसफर होने का खुलासा
नोकिया 2 में पीछे की ओर एक ही कैमरा है, जो कि एलईडी फ्लैश के साथ है जबकि इसमें एंड्रॉइड और यू ऑपरेटिंग सिस्टम दिये जाने की संभावना है। सबसे खास बात यह है कि तस्वीर में फोन के वॉलपेपर पर 5 अक्टूबर की तारीख दर्ज है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन अगले महीने सामने आ जायेगा, लेकिन कंपनी ने फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
Nokia 2 pic.twitter.com/IPp6Qvxp8o
— Evan Blass (@evleaks) September 14, 2017
यह फोन एक जीबी रैम, कवालकोम स्नैप ड्रैगन 210 प्रोसेसर, 5 इंच एचडी डिस्प्ले और 4000 एमएच बैटरी के साथ होगा। इससे हट कर यह सिंगल और ड्यूल सिम वर्जन में पेश किया जा सकता है, जबकि एलटीई बैंड सपोर्ट वाला वर्जन भी हो सकता है।
जरा इसे भी पढ़ें : नोकिया 8 की पहली झलक आई सामने
एचएमडी ग्लोबल अब तक नोकिया के चार स्मार्ट फोन नोकिया 8, नोकिया 6, नोकिया 5 और नोकिया 3 इंट्रोड्यूस करा चुका है, जिनमें से नोकिया 3 इंट्री लेवल डिवाइस है। नोकिया भारत में 9 हजार से ज्यादा में उपलब्ध है, इसके मुकाबले में यह सस्ता होगा, लेकिन कीमत क्या हो सकती है, इसका फैसला तो केवल फोन पेश होने के बाद ही होगा।
जरा इसे भी पढ़ें : नोकिया 8 स्मार्टफोन जुलाई में पेश होने की संभावना