नोकिया ने इस वर्ष 3310 के साथ नोकिया 3, 5 और 6 एंड्रायड स्मार्टफोन के साथ वापसी की थी, जो शायद यूजर्स के बीच बहुत अधिक लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाए। लेकिन यह स्थिति अब नोकिया 8 फ्लैगशिप फोन के बाद बदलने वाली है, जिसकी पहली झलक सामने आ गई है।
This is the Nokia 8 https://t.co/YUUbFOgbBX pic.twitter.com/xrHBRx4H8I
— Evan Blass (@evleaks) July 17, 2017
ट्यूटर पर विभिन्न स्मार्टफोन कंपनियों के डिवाइसेज लीक करने वाले उपयोगकर्ता एवन ब्लाउस ने नोकिया 8 कह तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें यह फोन वास्तव में अच्छा लग रहा है। वास्तव में इन तस्वीरों से इसके फीचर का अनुमान होता है और यह भी पता चलता है कि यह फोन वरटिकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप जीउस ब्रांडेड ओपटिक्स, फिंगरप्रिंट सेंसर और होम बटन के साथ है।
#onemorething pic.twitter.com/boqAIRHpFl
— Evan Blass (@evleaks) July 18, 2017
इस स्क्रीन पर मामूली सा एज (खम) है जबकि संभवतः यह 5.3 इंच डिस्प्ले के साथ है। इस फोन में स्नैप ड्रागोन 835 प्रोसेसर, चार से छह जीबी रैम और एंड्रॉयड नेविगेट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 13 मेगापिक्सल सनसीरीज वाला ड्यूल कैमरा भी होगा। कहा जा रहा है कि यह फोन इस महीने के अंत में यानी 31 जुलाई को शुरू कराए जाने की संभावना है और इसकी कीमत 675 डॉलर तक हो सकती है।
जरा इसे भी पढ़ें : नोकिया 8 स्मार्टफोन जुलाई में पेश होने की संभावना
जरा इसे भी पढ़ें : 2 डिस्प्ले स्क्रीन वाला पहला स्मार्टफोन पेश