नोकिया कई साल बाद अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन इस महीने के अंत तक शुरू कर सकती है। विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार एच एमडी ग्लोबल अपना पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 8, 31 जुलाई को शुरू करा सकती है।
जरा इसे भी पढ़ें : इस तरह न करे बैटरी चार्ज नहीं तो हो जायेगा नुकसान
ऐसा पहले ही सामने आ चुका था कि नोकिया 8 और नोकिया 9 को इस साल की दूसरी छमाही के दौरान पेश किए जाने की संभावना है लेकिन अब पहले फ्लैगशिप फोन के रूप में नोकिया 8 चुना गया है। रिपोर्ट के अनुसार नोकिया 8 इस कंपनी का अब तक का सबसे शक्तिशाली फोन होगा जिसमें गैलेक्सी एस 8 जैसा स्नैप ड्रागोन 835 प्रोसेसर दिया जाएगा।
इसी तरह 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज भी मौजूद होगी, जबकि संभवतः यह फोन एक साथ डुइल सिम सीरीज में भी उपलब्ध होगा। इस फोन में 5.7 इंच क्वाड एचडी डिस्प्ले और 13 मेगापिक्सेल डोइल कैमरा दिए जाने की भी संभावना है। अब तक नोकिया से तीन स्मार्टफोन नोकिया 3, 5 और 6 इन्ट्रोड्यूस किए गए है जो कि बहुत अधिक विशेष करार नहीं दिए जा सकते।
जरा इसे भी पढ़ें : नए I Phone की कुछ दिलचस्प सुविधाएं
अब यह नया फ्लैगशिप फोन चार रंगों में उपलब्ध होगा और इसे सबसे पहले यूरोपीय देशों में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। इसकी कीमत 589 यूरो हो सकती है।
जरा इसे भी पढ़ें : मोटोरोला ने पेश किया सबसे सस्ता स्मार्टफोन