8 अभिनेताओं के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी

arresting

मुंबई। भारतीय राज्य तमिलनाडु की एक अदालत ने मानहानि मामले में पेश न होने पर 8 तमिल अभिनेताओं के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 2009 में साउथ इंडियन अभिनेता संगठन ने एक संवाददाता सम्मेलन में स्थानीय अखबार में छपे एक लेख को बेबुनियाद बताते हुए इसे गंभीर आलोचना की जिस पर एक पत्रकार ने तमिलनाडु शहर ओटे के अदालत में 8 तमिल अभिनेताओं के खिलाफ मानहानि का दावा दायर किया जिसमें उन्होंने रुख किया कि इन अभिनेताओं से केवल लेख लिखने वाले पत्रकार नहीं बल्कि सभी पत्रकारों को निशाना बनाया गया है।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए क्यों ट्यूटर ने इस गायक का अकाउंट किया बंद
जरा इसे भी पढ़ें :  अमिताभ बच्चन बने भगवान, मूर्ति मंदिर में स्थापित

2011 में अदालत ने आठों अभिनेताओं सोरिया, सथीया राज, सराथ कुमार, श्रीप्रिया, विजय कुमार, अरुण विजय, विवेक और चरण को अदालत में पेश होने का आदेश दिया, कलाकारों ने मद्रास हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की जिसमें उन्होंने ओटे की अदालत में पेश होने से छूट मांगी लेकिन अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी। कुछ दिन पहले मामले की सुनवाई फिर से शुरू हुआ तो अदालत में पेश न होने पर उनके खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।