45 लाख में जमीन बेचकर भी नहीं दे रहा कब्जा

Not giving possession even after selling land

Not giving possession even after selling land

देहरादून। Not giving possession even after selling land थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में जमीन की रजिस्ट्री करने और कब्जा मांगने पर धमकी देने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले को रफा-दफा करने में भी लाखों रुपये की मांग करने का भी चार्ज लगाया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।  दरअसल राजधानी के ईसी रोड निवासी रोहित वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी।

इस शिकायत के अनुसार, दिसंबर 2018 में उनकी मुलाकात दिनेश रौतेला निवासी दिव्य विहार से हुई। दिनेश रौतेला अपनी अजबपुर कलां स्थित जमीन बेचना चाहते थे, सौदा तय होने पर 16 मार्च को 45 लाख रुपए दे दिए गए, जिसके बाद रजिस्ट्री कराकर कब्जा भी दे दिया गया।

कुछ दिन बाद दिनेश और उसका भाई दीपक रोहित वर्मा के पास आए और कहा कि उनके पास रहने का इंतजाम नहीं हो पाया है, जिस कारण उन्होंने वहीं रहने की मांग रखी। दोनों भाइयों की बातों में आकर रोहित ने उनको मकान में रहने दिया।

जब रोहित ने 3 दिसंबर 2019 को दिनेश से बात की तो दोनों में आपस में विवाद हो गया। वहीं, कब्जा छोड़ने के एवज में 20 लाख की मांग करने लगे।

थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि रोहित वर्मा की तहरीर के आधार पर दिनेश रौतेला, दीपक रौतेला और उनकी मां रजनी रौतेला सहित सुभाष नौटियाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है, तथ्य सामने आने पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

जरा इसे भी पढ़ें

30 अप्रैल को ब्रह्म मुहूर्त में खुलेंगे भगवान बदरी विशाल के कपाट
बारिश और बर्फबारी से फिर लौटी हाड़ कंपाने वाली ठंड
सीएए के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा