भाग दौड़ की दुनिया में हम अक्सर आॅफिस देर पहुंचते है। हम कभी शरीरिक परेशानियां एवं टैªफिक जाम के वजह से आॅफिस समय से नही पहुंच पाते लेकिन आप में से कुछ ऐसे लोग होते है जो आॅफिस देर से ही पहुंचते हैं। ऐसे लोग हर एक आॅफिस में मिल जाएगे।
कई बार देर से आॅफिस पहुंचने के कारण हमे अपने मालिक के फटकार का सामना भी करना पड़ता है फिर भी देर से पहुंचने वालो की आदत नही बदलती। आप चाहकर भी आॅफिस नही पहुंच पाते घर से तो हम टाईम से निकलते हैं लेकिन टैªफिक जाम की वजह से हम आॅफिस देर पहुंचते है। शोध में पाया गया कि ऐसे लोगो कि आदतो पर कुछ वर्ष पहले एक रिसर्च में यह बात उजागर हुई कि जो लोग हमेशा आॅफिस देर से पहुंचते है व लोग अधिक क्रिएटिव होते है।
रिपोर्ट के अनुसार दफ्तर में देर से पहुंचने वाले लोग अपने माहौल के हिसाब में ढल जाते हैं एवं अपनी जिन्दगी को आसान बना लेते है। क्रिएटिव होने के साथ-साथ मल्टीटास्किंग भी होते है एवं ऐसे लोगो के पास कुछ छोटी मोटी परेशानियां आती हैं तो उसे डरते नही उनसे बचने के लिए उपाय सोचते और उसमें सफल भी हो जाते है।