Officers flouting government orders in DPC case
मुख्यमंत्री के निर्देश पर 15 सितंबर तक पदोन्नति प्रक्रिया संपन्न करने के थे निर्देश
कई विभागों के अधिकारियों पर आदेश का नहीं हुआ असर
विकासनगर। Officers flouting government orders in DPC case जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के कार्मिकों की डीपीसी कराने को लेकर निर्देश दिए गए थे, लेकिन अधिकारियों द्वारा आदेश की धज्जियां उड़ा दी गई।
पूर्व में सरकार द्वारा समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव इत्यादि को 15 सितंबर तक पदोन्नति प्रक्रिया संपन्न कराते हुए प्रगति सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे, जिसमें 30 जुलाई तक प्रत्येक सेवा संवर्ग के पदोन्नति के रिक्त पदों के सापेक्ष डीपीसी प्रक्रिया संपन्न कराने के निर्देश थे, लेकिन कई विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण डीपीसी प्रक्रिया संपन्न नहीं हो पाई।
उक्त से नाखुश होकर मुख्य सचिव द्वारा 18 अक्टूबर को फिर पत्र जारी कर नाराजगी प्रकट की गई है। नेगी ने कहा कि मोर्चा द्वारा भी पूर्व में कर्मचारियों के डीपीसी मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था। नेगी ने कहा कि प्रदेश में जब सरकार के आदेश पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति कितने संवेदनशील हैं।
कार्मिकों की ससमय डीपीसी न होने के कारण इनको कई माइनों में नुकसान झेलना पड़ रहा हैं मोर्चा ने मुख्यमंत्री से ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। पत्रकार वार्ता में दिलबाग सिंह व सुशील भारद्वाज मौजूद थे।
जरा इसे भी पढ़े
धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे वसीम रिज़वी-दर्शन भारती
अब्दुल कलाम आजाद पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिताएं
हिटलरशाही रवैया अपना रही राज्य सरकार : हरीश