Officials of Kisan Sangh met Ganesh Joshi
देहरादून। Officials of Kisan Sangh met Ganesh Joshi कृषि मंत्री गणेश जोशी से शनिवार को भारतीय किसान संघ रुड़की के पदाधिकारियो ने पूर्व राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी के नेतृत्व में मुलाकात की। इस दौरान उन्होने मंत्री गणेश जोशी को अतिवृष्टि के कारण हुई फसलों के नुकसान के संबंध में कृषि मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि से भारी हानि के कारण आपदा घोषित करना तथा पीड़ितों की सहायता के संबंध में मंत्री से अनुरोध किया। जिसपर मंत्री गणेश जोशी ने सकारात्मक भरोसा देते हुए शीघ्र मामले में कार्यवाही का भरोसा दिलाया और हरिद्वार जनपद के कृषि अधिकारी को मामले का संज्ञान लेने और उसके समाधान के निर्देश दिए।
आज भारतीय किसान संघ, रुड़की के पदाधिकारियों ने भेंट कर लक्सर क्षेत्र में अतिवृष्टि से किसानों को हुई हानि के विषय में जानकारी दी और सहायता हेतु ज्ञापन सौंपा।
मैंने अधिकारियों को राजस्व विभाग के साथ समन्वय बना, क्षति का आंकलन कर, शीघ्र किसानों को मुआवजा देने के निर्देश दिए। pic.twitter.com/1YETUkwlF8— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) July 15, 2023
मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों की भारी बारिश के कारण प्रदेश में आज जनमानस के साथ ही किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। मंत्री ने कहा इस कठिन समय में राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि अभी तक के कुल आंकलन के अनुसार हार्टीकल्चर की दृष्टि से हरिद्वार जिले को सर्वाधिक नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि बीमा से आच्छादित किसानों को बीमा कम्पनी द्वारा मुआवजा दिया जायेगा तथा जो किसान बीमा से आच्छादित नहीं हैं उन्हें भारत सरकार के द्वारा तय मानकों के आधार पर मुआवजा दिया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, मेनपाल सिंह, सुरेश चौधरी, सूर्यकांत सैनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
जरा इसे भी पढ़े
मंत्री गणेश जोशी ने कैंप कार्यालय में सुनी आम लोगों की समस्याएं व समाधान किया
मंत्री गणेश जोशी ने व्यापारियों व विशिष्ट लोगों से की भेंट
श्री अन्न को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान मिली : गणेश जोशी