कानपुर मजलिस के कामो को और तेज़ी लेन के लिए
पूर्व प्रेसिडेंट उमर मारूफ़ के लगातार पार्टी के लिए अच्छे कामो और उनकी एक्टिविटी को देखते हुए कानपुर मंडल प्रभारी जनाब सुहैल अख्तर साहब ने उमर मारूफ़ को कानपुर मंडल सोशल मीडिया प्रभारी की ज़िम्मेदारी दे कर उमर मारूफ़ की हुसलाफ़ज़ाई की।
कानपुर से उमर मारूफ़ को मंडल सोशल मीडिया प्रभारी बनाये जाने से कानपुर के लोगो में भरी उत्साह है।
कानपुर पूर्व ज़िला महासचिव सुफियान खान पूर्व ज़िला प्रेसिडेंट जावेद खान और ज़िला प्रेसिडेंट अतीक अहमद ने बधाई दी।
साथ ही फ़िरोज़ खान को जॉइंट सेक्टरी, शादाब आलम को मीडिया प्रभारी, शहाबुद्दीन खान को कोष प्रभारी की ज़िम्मेदारी दी गयी है।