हदीका कयानी की नई सूफी सरीके गाना ‘‘कमली दा ढोला’’ ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। हदीका कयानी ने अपने संगीत एल्बम प्रोजैक्ट ‘‘ वज्द’’ की घोषणा की थी जिसमें वह पाकिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में संगीत की विरासत को पुनर्जीवित और अस्तित्व से संबंधित संगीत की जानकारी देंगी।
इस संबंध में उन्होंने पिछले दिनों प्रथम चेपटर ‘‘कमली दा ढोला’’ डिजिटल प्लेटफार्म पर जारी किया। जारी विज्ञप्ति में हदीक कयानी का कहना है कि इस गाने की खास बात यह है कि इस गाने के सभी निर्माता लाइव रिकॉर्ड किए गए हैं और कोई भी मशीन निर्माता शामिल नहीं किया गया, गायन लेखन भी खुद हदीका कयानी ने तैयार की है जब कि इसका संगीत इरफान कयानी ने दिया है।
गाना सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे ‘कमली दा ढोल’
गाने का अगाज बाबा बुल्ले शाह की सायरी से क्या है। इस गाने के रिलीज पर हदीका का कहना है कि बचपन में संगीत प्रतियोगिताओं में यह गीत गाया करती थी, बचपन से ही इस गाने के साथ प्यार के संबंध में गिरफ्तार थी।