मसूरी में वन टाइम सेटलमेंट को जल्द लागू किया जाएगा : सीएम

One time settlement in Mussoorie
प्रतितिधिमण्डल संग मुख्यमंत्री से मुलाकात करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।

One time settlement in Mussoorie

देहरादून। One time settlement in Mussoorie देहरादून के न्यू कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से विधायक गणेश जोशी की अगुवाई में मसूरी क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात कर मसूरी में 12 मीटर ऊॅचाई के साथ 150 वर्ग मीटर में भवन एवं अन्य निर्माण किये जाने हेतु स्वीकृति दिये जाने पर धन्यवाद प्रकट किया।

प्रतिनिधिमण्डल की अगुवाई करते हुए विधायक जोशी ने बताया कि मसूरी में एमडीडीए द्वारा आवासीय भवनों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सीज किया जा रहा है जबकि यह सभी भवन प्राधिकरण के गठन से पूर्व में बनाये गये थे।

उन्होनें कहा कि इसके समाधान के लिए वन टाइम सेटेलमेंट योजना लागू की जाए ताकि आमजन को राहत प्रदान हो सके। आम जनता को राहत देने के लिए इस योजना का अतिशीघ्र स्वीकृत होना आवश्यक है क्योंकि इस योजना से निम्न वर्ग आय के लोगों को आवासीय भवनों के निर्माण में सरलता आऐगी।

विधायक जोशी ने बताया कि मसूरी में 218 निजी एस्टेट हैं जिसका सर्वेक्षण का कार्य पिछले 25 वर्षो से रुका हुआ था। वर्तमान में वह सर्वेक्षण किया जा रहा है यदि सर्वेक्षण अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाए तो मसूरी की अधिकत्तम परेशानियां समाप्त हो जाऐगें।

कैबिनेट में लाकर निस्तारण किया जाऐगा

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विधायक जोशी एवं प्रतिनिधिमण्डल के सभी सदस्यों को आश्वस्त किया है कि वन टाइम सेटेलमेंट योजना को कैबिनेट में लाकर इसका निस्तारण किया जाऐगा।

उन्होनें मसूरी देहरादून विका प्राधिकरण को भी निर्देशित किया कि सर्वेक्षण का कार्य दो माह के भीतर पूर्ण करें और वन क्षेत्र से बाहर पुराने मकानों के निर्माण के लिए नोटिस जारी न करें। वन क्षेत्र के सम्बन्ध में लम्बित मामलों को भारत सरकार के साथ बैठकर सुलझाया जाऐगा।

इस अवसर पर आवास सचिव नितेश झा, एमडीडीए उपाध्यक्ष डा0 आशीष श्रीवास्तव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, सेतु के सचिव आलोक मेहरोत्रा, भगवान सिंह धनाई, शुरवीर सिंह भण्डारी, उमेश वैश्य आदि उपस्थित रहे।

मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष को लेकर विरोध के सुर तेज, कई कार्यकर्ताओं ने हटाने की मांग की

जरा इसे भी पढ़ें

वन विभाग का नया प्रयोग, सागौन के जंगलों को काटकर नया जंगल बनाने की तैयारी
सरकार की मुसीबत नहीं हो रही कम , अब नये मुद्दे पर घिरी
भ्रष्टाचार के आरोप में जज को किया गया बर्खास्त