बीजिंग। चीनी चिकित्सकों का मानना है कि हमारे पैर बहुत शक्तिशाली हैं और यहीं से शरीर के सभी अंगों को मजबूत करने के लिए केशिकाएं जाती हैं और उन्हें हमारा शरीर संतुलित तरीके से काम करता है। यही कारण है कि उन्होंने प्याज को पावं के नीचे रखने का अनुभव किया। उनका कहना है कि प्याज और लहसुन में यह सुविधा मौजूद है कि यह शरीर की बैक्टीरिया को खत्म कर दे।
जरा इसे भी पढ़ें : 2 आसान तरीके जो 7 साल जिन्दगी को बढ़ाएं
प्याज में मौजूद फासफोरक एसिड जब शरीर में प्रवेश करती है तो यह रक्त निर्विषीकरण मुक्त करके खून को साफ करती है और व्यक्ति अपने आप ताजा महसूस करता है। चीनी स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि हमारे जींस में बहुत शक्तिशाली इलेक्ट्रिक सर्किट होते हैं लेकिन वे हमारे जूतों की वजह से बेहतर ढंग से काम नहीं कर पाते लिहाजा हमें चाहिए कि अपने पैर के जूतों से निकाल कर खुला छोड़ दें ताकि हमारे शरीर को आराम मिलता है और वह बेहतर काम कर सकें। चीनी विशेषज्ञों का कहना है कि शरीर से इलेक्ट्रिक सर्किट अधिक सक्रिय बनाने के लिए एक तरीका प्याज सारी रात पैर में बांधकर सोये।
जरा इसे भी पढ़ें : इस घरेलू नुस्खे से जल्द दूर होगा मोटापा
उनका कहना है कि रात को सोते समय प्याज को बारीक काटकर पैरों के तलवों पर लगाने और फिर मोजा पहन लें और सारी रात ऐसे ही लगा रहने दें। या शरीर के सर्किट को सक्षम बनाने का सब से बढ़िया तरीका है और उसकी मदद से आपका शरीर हल्के, ताजे और शांत हो जाएगा और आपको पूरे दिन की थकान से राहत मिलेगी।
जरा इसे भी पढ़ें : आम के पत्तो से करे गंभीर व जानलेवा बिमारियों का इलाज