विजेता की कहानी जो आप में से किसी की भी हो सकती है Online fraud
हिना आज़मी
Online fraud हमारी आज की कहानी इतनी रोचक नही है लेकिन काम की बहुत है क्योंकि ये आपका नुकसान होने से बचा सकती है, यह सीख देने वाली है। एक आदर्श नाम का लड़का एक गाँव में रहता है। उसे एक मैसेज आता है “खेलो जीतो की और” से। आदर्श ने मोबाइल में आए संदेशों के सभी सवालों के उत्तर भेज दिए। उससे बहुत ही आसान सवाल किये गये।
आसान सवालों के उत्तर देने के साथ ही वह विजेता बन गया। कंपनी की ओर से फोन आया ‘बधाई हो!’ आप जीनियस हैं, आपने सभी 5 सवाल के सही उत्तर दिए और आप विजेता बन गए हैं। प्रतियोगिता के नियम अनुसार आपको 200000 का नगद इनाम दिया जाएगा। बस आपको कंपनी की ओर से एक मैसेज आएगा, जिसमें दिए गए खाते में आप 5000 सिक्योरिटी फीस जमा करा दें।
इसके बाद आपको कंपनी के हेड ऑफिस का पता भेजा जाएगा, ऑफिस में आपको अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। आदर्श इतनी बड़ी खुशखबरी सुनकर उछल पड़ा। उसने फोन काटा और 5000 एकत्रित करके अगले दिन उसने दिए गए खाते नम्बर में रुपए जमा करा दिए। पूरा 1 वर्ष बीत गया लेकिन ना तो उसे किसी ऑफिस में बुलाया गया ना ही उसे 200000 प्राप्त हुए।