OPD of Doon Hospital closed
देहरादून। OPD of Doon Hospital closed कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए बुधवार से दून अस्पताल की ओपीडी बंद कर दी गई है। फिलहाल अस्पताल में केवल कोविड मरीजों काही उपचार होगा।
हालांकि फ्लू मरीजों की ओपीडी कन्टीन्यूटी में चलती रहेगी। कोविड संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बाद दून अस्पताल को एक बार फिर कोविड अस्पताल बनाया गया है।
मंगलवार को प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संचालन को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। तय किया गया कि फिलहाल जब तक कोरोना के मामले बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं, अन्य ओपीडी को बंद कर दिया जाए।
करीब दो हफ्ते पहले ओपीडी का समय कम किया गया था। इससे पहले कोरोना की शुरूआत के समय भी दून को कोविड अस्पताल बनाया गया था।
जरा इसे भी पढ़े
शिव प्रसाद सेमवाल बने यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी
पर्यटन को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए प्रयासरत है सरकार : महाराज
पुलिसकर्मी पर लगा जबरन दुष्कर्म करने का आरोप