सदन में हंगामा, बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष ने किया वॉकआउट

Opposition did a walk out on the issue of unemployment

Opposition did a walk out on the issue of unemployment

देहरादून। Opposition did a walk out on the issue of unemployment उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की दूसरे दिन सदन में जमकर हंगामा हुआ है। विपक्ष ने बेरोजगारी के मुद्दे पर मंत्री हरक सिंह रावत को घेरा है। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मंत्री हरक सिंह रावत से बेरोजगारी के मुद्दे पर सवाल पूछा है।

इस पर हरक सिंह रावत ने सदन को बताया कि सरकार ने 7 लाख लोगों को रोजगार दिया है। साल 2020 में सदन में संसदीय मंत्री ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी। विपक्ष का आरोप है कि धामी सरकार सदन को गुमराह कर रही है।

इसके साथ ही कांग्रेस सदन में प्रदेश की कानून व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया। बीते दिनों बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य पर हुए हमले के बाद से ही विपक्षी दल कांग्रेस कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।

कांग्रेस ने सदन में प्रदेश की कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया। कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य पर हुए हमले के बावजूद इन्हीं लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

जरा इसे भी पढ़े

पीपीपी मोड के खिलाफ अनशन पर बैठे 90 वर्षीय बुजुर्ग की सरकार नहीं ले रही सुध
जंगल में संदिग्ध हालत में युवती का शव मिलने से सनसनी
विधानसभा सत्र के पहले दिन सीडीएस जनरल बिपिन रावत को दी गई श्रद्धांजलि