लाहौरः पाकिस्तान की मशहूर मॉडल और अभिनेत्री नीलम मुनीर की एक ऐसी वीडियो सामने आई है जो इंटरनेट और सोशल मीडिया पर हंगामा मचा कर रख दिया है। यह वीडियो कार में फिल्माया गया है, जिसमें नीलम मुनीर यात्रा के दौरान भारतीय गाने ’’मछली वे मुहब्बतां सचयाँ नें ’’ पर डांस कर रही हैं।
नीलम मुनीर ने अभिनय के क्षेत्र में अपने करियर की शुरूआत टीवी नाटक ’’थोड़ा स्वर्ग’’ से किया था जिसके बाद वह एक निजी टीवी पर ’’मेरा सुबह का तारा’ में दिखाई देती है। नीलम मुनीर की पहली टेलीफिल्म ’अच्छी लड़की’ ’थी जो हम टीवी पर प्रसारित हुई। 24 वर्षीय अभिनेत्री नीलम मुनीर ने फिल्म इंडस्ट्री में भी करियर की शुरूआत करने जा रही हैं और कॉमेडी फिल्म ’’मित्रवत संख्या’ में अहसन खान के साथ काम कर रही हैं।