Panchayat system has existed in Sanatan Dev culture for ages: Kapil
केंद्रीय मंत्री पाटिल ने परिवार संग किये बदरी विशाल व बाबा केदार नाथ के दर्शन
रुद्रप्रयाग। Panchayat system has existed in Sanatan Dev culture for ages: Kapil केंद्रीय पंचायतीराज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटील सपरिवार देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। इसके बाद केंद्रीय मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटील केदारनाथ धाम गए। यहां उन्होंने बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना की।
दोनों ही धामों में केंद्रीय मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटील ने तीर्थयात्रियों से मुलाकात भी। इस दौरान कई तीर्थयात्रियों ने केंद्रीय मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटील के साथ फोटो भी खिंचवाई। बदरी-केदार मंदिर समीति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने केंद्रीय मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटील का स्वागत किया था।
बीकेटीसी (बदरी-केदार मंदिर समीति) के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर केंद्रीय मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटील बदरीनाथ धाम पहुंचे थे। यहां उन्होंने सबसे पहले भगवान बदरी-विशाल की पूजा-अर्चना की।
इसके बाद मंदिर समीति की ओर से केंद्रीय मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटील को भगवान बदरी-विशाल का प्रसाद एवं अंगवस्त्र भेंट किया। केंद्रीय मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटील को श्री बदरीश पंचायत के बारे में बताया गया, जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटील ने कहा कि सनातन देवसंस्कृति में पंचायत की व्यवस्था युगों-युगों से विद्यमान है।
बता दें कि इस साल उत्तराखंड चारधाम यात्रा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। अकेले बदरीनाथ धाम में 27 अप्रैल से लेकर एक नवंबर तक करीब 1720514 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। वहीं, केदारनाथ में अभीतक 1898161 भक्तों ने दर्शन किए है। वहीं गंगोत्री में 890441 और यमुनोत्री धाम में 727359 भक्तों ने दर्शन किए।
जरा इसे भी पढ़े
विजयदशमी का पर्व हमारे सामाजिक मूल्यों का प्रतिबिंब : मुख्यमंत्री
नवमी के पावन अवसर पर सीएम धामी ने किया कन्या पूजन
गैंगस्टर कपिल देव की 50 लाख की संपत्ति हुई सील