मेडिकल कारोबारी के घर आग लगने से हड़कंप

Panic due to fire in the house of a medical businessman
मेडिकल कारोबारी का घर।

Panic due to fire in the house of a medical businessman

फायर ब्रिगेड कर्मियों को मौके पर गाड़ियां ले जाने में उठानी पड़ी कड़ी मशक्कत

रूद्रपुर । Panic due to fire in the house of a medical businessman ईश्वर कालोनी में मेडिकल कारोबारी के घर में आग लगने से हड़कंप मच गया। यहां आग का काबू किया ही जा रहा था कि तभी भल्ला मेडिकल गली में स्थित एक घर में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया।

दमकल कर्मियों को मौके पर वाहन ले जाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि दमकल कर्मियों ने पहुंच आग को काबू किया। दोनों अग्निकांड में लाखों की क्षति का अनुमान है। दमकल विभाग के मुताबिक मंगलवार दोपहर को ईश्वर कालोनी निवासी मेडिकल व्यवसायी योगेश कुमार जुगनू के घर में आग लगने की सूचना मिली। घर में मौजूदलोगों ने किसी तरह बाहर निकालकर जान बचाई।

आग लगने से पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया। पुलिस और दमकल विभाग की टीम दो दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंच गए । कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग को काबू किया। अग्निकाण्ड में लाखों की क्षति का अनुमान है।

इधर ईश्वर कालोनी में आग अभी पूरी तरह बुझ भी नहीं पाई थी कि इसी बीच मुख्य बाजार स्थित भल्ला मेडिकल गली में बेकरी अनेजा बेकरी के स्वामी राजा अनेजा तीसरे तल पर स्थित आवास में आग लगने की सूचना से हड़कम्प मच गया।

दमकल कर्मी कई वाहन लेकर मौके पर पहुंचे। कर्मियों को आग पर काबू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल विभाग के मुताबिक दोनों अग्निकाण्डों में लाखों की क्षति का अनुमान है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

सूचना पर बाजार पुलिस चैकी प्रभारी संदीप शर्मा, आदर्श कालोनी चैकी प्रभारी महेश कांडपाल मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बता दें कि भल्ला मेडिकल गली में आग की सूचना पर दमकल कर्मी वाहन लेकर मौके की तरफ पहुंचे तो घटना स्थल तक वाहन ले जाने में कर्मियों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। दोनों तरफ चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहन खड़े थे।

जरा इसे भी पढ़े


दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन
ध्वस्त होगा रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का एक हिस्सा
नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज का ढांचा होगा मजबूत : डॉ. धन सिंह रावत