नई दिल्ली। केंद्र सरकार पर नोटबंदी के फैसले को वापस लेने का दबाव बनाने के लिए कांग्रेस संसद से सड़क तक विरोध् कर रही है। इसी क्रम में देशभर से आये युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अपने कार्यालय से संसद की तरपफ मार्च निकालने का प्रयास किया पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बीच में ही हिरासत में ले लिया।
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने प्रदर्शनकारियों को सम्बोध्ति करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को नोटबंदी के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। संसद का घेराव करने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने उन पर पानी की बौछार की। पुलिस ने बाद में कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया। प्रदर्शन में कांग्रेस प्रवत्तफा रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नोटबंदी से आम व्यत्तिफ को हो रही परेशानी की चर्चा की। उन्होंने सरकार के इस पफैसले को जनहित विरोधी बताया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नोटबंदी प्रधनमंत्राी नरेंद्र मोदी की तानाशाही है।