जो लोग सोचते हैं कि बियर पीने से Pathri निकल जाती है वे ये खबर जरूर पढ़े
जिन लोगो को पथरी का दर्द होता हैं वे लोग दर्द से बेहाल हो जाते है। जिस पर कुछ लोग का कहना है कि बियर पीने से Pathri निकल जाता है। क्या यह वाकई सच है। इसके बारे में हम आपको बताते है।
गुर्दे के पथरी में आॅक्सलेट, कैल्शियम, फाॅस्फेट से बनती है। बहुत से ऐसे लोग है, जो पथरी के दर्द में घरेलू उपचार करने लगते है कि छोटी पथरी को पेशाब के रास्ते से बाहर निकाला जा सकता है। पथरी जब बड़ा हो जाता है, तो डाक्टर आॅपरेशन की सलाह देता है। और मरीजों से कहा जाता है कि वे अधिक-अधिक से तरल पदार्थ खाए।
कुछ शोध ये भी दावा करते है कि पथरी के दर्द में नियमित मात्रा में बियर पीने से पथरी से छुटकारा मिल सकता है। लेकिन कुछ शोध में बताया गया है कि बियर से 40 तक पथरी की सम्भावना कम होती है क्योंकि बियर पीने से बहुत ज्यादा पेशाब आता है। जिससे किडनी पर दबाव पड़ता है, एवं यूरीन के साथ पथरी बाहर आ जाती है।
लेकिन शोध में ये बात भी सामने आई है कि बियर से पथरी निकलने पर कई तरह के परेशानियां आती है। जो लोग लंबे समय से किडनी में पथरी की परेशानी है ज्यादा बियर पीने से शरीर पर इसका उल्टा असर पड़ने लगता है।