एंड्रॉइड फोन में पैटर्न लॉक का कभी इस्तेमाल न करें

pattern lock

अगर आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं, तो कभी भी इसे आॅन लॉक करने के लिए पैटर्न लॉक का इस्तेमाल न करें क्योंकि यह कोड या फिंगरप्रिंट के मुकाबले में ज्यादा अप्रभावी है। यह दावा अमेरिका में होने वाले एक रिसर्च में सामने आया है।
जरा इसे भी पढ़ें : आईफोन 8 की ऐसी सुविधा किसी दूसरे मोबाइल में नहीं

यू.एस. नेवल एकेडमी और मैरीलैंड विश्वविद्यालय के रिसर्च में बताया गया है कि दो मीटर दूरी से भी कोई व्यक्ति पैटर्न लाॅक को देखकर पासवर्ड जान सकता है। रिसर्च में बताया गया है कि कोई भी आसानी से किसी फोन के पैटर्न का अंदाजा दूर से हाथों की हरकत से लगा सकता है और फोन को खुद आॅन लॉक कर सकता है।
जरा इसे भी पढ़ें : इंस्टाग्राम स्टोरेज को अब फेसबुक पर शेयर करना होगा संभव

इस शोध के दौरान एक हजार से अधिक लोगों को डिवाइसेज अनलॉक करने की वीडियो एक से दो बार दिखाई गई। परिणाम से मालूम हुआ कि वाॅलिंटीयरों में से दो लोगो ने एक नजर देख कर ही पैटर्न लाॅक को जान लिया और उनका बताया गया पैटर्न सही साबित हुआ। हालांकि वह डेढ़ से दो मीटर दूर से यह देख रहे थे।
जरा इसे भी पढ़ें : हुवाई के 2 सबसे सस्ते स्मार्ट फोन पेश

इसकी तुलना में पास कोड अधिक सुरक्षित हैं, जिनको दूर से देखकर भी जानना इतना आसान नहीं होता, लेकिन इसमें भी दस में से एक व्यक्ति सही अंदाजा लगाने में कामयाब रहा। शोधकर्ताओं का कहना है कि पैटर्न लॉक को याद रखना बहुत आसान होता है और इसकी जासूसी करना भी आसान होता है। एंड्रॉइड उपयोगकर्ता सेटिंग्स में जाकर लॉक स्क्रीन और सिक्योरिटी के आॅपशन में पास कोड या पासवर्ड का चुनाव कर सकते हैं जो कि ज्यादा सुरक्षित तरीका है।