People danced to the songs of Nawab in Dandiya.
धुनोची पर महिलाओं ने नृत्य कर माहौल को किया भक्तिमय
देहरादून। People danced to the songs of Nawab in Dandiya. लग्जुरिया फर्म्स बाय सॉलिटेयर में डांडिया की धुनों पर झूम के नाचे लोग। वहीं धूनोची से माहौल हुआ भक्तिमय। लग्जुरिया फर्म्स बाय सॉलिटेयर में आयोजित डांडिया एवं गरबा की शुरुवात माता की आरती से हुई जिसके बाद बंगाल की झलक पूरे कार्यक्रम में देखने को मिली।
कार्यक्रम में धुनोची का आयोजन किया गया था जो की मां दुर्गा की आराधना का ही एक तरीका है। महिलाओं एवं पुरुषों ने जब धुनोचि किया तो माहौल पूरा भक्तिमय हो गया। इसके उपरांत दिल्ली से आए नवाब डी जे ने लोगों को गरबा की धुनों पर नाचने को मजबूर हो गए।
इस मौके पर बहुत से उपहार भी दिए गए जिनमें बेस्ट एथनिक, बेस्ट गरबा आदि शामिल है। कार्यक्रम में लोगों एवं बच्चों के लिए विभिन्न खाने आदि के स्टॉल्स भी लगाए गए थे।
आयोजक मीतू बंसल ने कहा की ये एक छोटी सी कोशिश है अपनी संस्कृति को आने वाली जनरेशन को देकर जाने की आज हम अपनी संस्कृति को समझेंगे तो ही हम अपने आने वाली जनरेशन को कुछ देकर जा सकेंगे भले ही हम उत्तराखंड में रहते हैं लेकिन गरबा माता रानी को खुश करने के लिए किया जाता है और हम यही एक मैसेज आने वाली जनरेशन को दे रहे हैं कि किसी भी तरीके से अपनी संस्कृति को पकड़ कर रखो और किसी भी रूप में आगे लेकर चलो।
जरा इसे भी पढ़े
डांडिया में रेखा, करवा में सोनिका व दीपावली में भक्ति चुनी गई क्वीन
एथनिक नाइट डांडिया विद गरबा रास‘ का आयोजन 24 अक्टूबर को
डांडिया एंड गरबा रास में झूमीं महिलाएं