उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता ग्रहण की

People Joined UKD
दल में शामिल होने पर स्वागत करते यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट।

People Joined UKD

देहरादून। People Joined UKD उक्रांद के के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट की उपस्थिति में कई लोग दल में शामिल हुए। ब्रज मोहन सिंह सजवाण के नेतृत्व में ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद पोखरियाल, सतपाल कंडारी,राजेश भंडारी, अखिलेश पंवार,अरविंद पंवार, राकेश बिष्ट, हर्षदीप, संजय गुसाईं,योगेंद्र नौटियाल, श्याम सिंह रमोला, संजय फर्स्वाण|

डर्बी इंग्लैंड से ठाकुर पदम सिंह जो इंग्लैंड में देवभूमि उत्तराखंड संस्था के अध्यक्ष रहते हुये अप्रवासियों को संगठित किये हुये है दल में विधिवत रूप से शामिल हुई साथ ही दुवाई से अप्रवासी भाई किरन उनियाल ने विधिवत रूप से दल से जुडे।

इस असर पर सभी दल में शामिल हुए लोगो का दिवाकर भट्ट जी, एपी जुयाल, लताफत हुसैन, किशन सिंह रावत,सुनील ध्यानी, विजय बौड़ाई,राजेन्द्र बिष्ट,समीर मुंडेपी,मीनाक्षी घिल्डियाल, नवीन भदुला, दीपक घिल्डियाल,सोमेश बुडाकोटी, ने माला पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने युवाओं का स्वागत करते हुये राज्य को बचाने की उम्मीद जगाते हुये राष्ट्रीय राजनीति को राज्य से बाहर करना होगा। राज्य हमने बनाया अब हम ही युवा शक्ति को एक जुटाकर बचाएंगे।

जरा इसे भी पढ़े

सड़क पर डांस कर रहे बारातियों को पिकअप ने रौंदा, एक की मौत, 7 घायल
HNB गढ़वाल विवि का आठवां दीक्षांत समारोह : 72 छात्रों को पीएचडी व 83 को स्नातकोत्तर की उपाधि
रोटरी क्लब देहरादून ने बांटे कंबल एवं सैनिटाइजर